Haryana

एनएचएम कर्मचारियों ने चार दिन के लिए बढ़ाई हड़ताल

हवन करते एनएचएम कर्मचारी
सरकार द्वारा दैनिक वेतन पर तैनात एएनएम टीकाकरण करते हुए

सरकार ने दैनिक वेतन पर शुरू की एएनएम की नियुक्तियांहड़ताली कर्मियाें ने किया जिला मुख्यालयों पर सदबुद्धि यज्ञ

चंडीगढ़, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा में एनएचएम कर्मचारियों ने सरकार की ओर से अभी तक कर्मचारियों को बातचीत के लिए नहीं बुलाने पर शुक्रवार को फिर से चार दिन के लिए हड़ताल बढ़ाने का ऐलान किया है। इसी बीच सरकार ने टीकाकरण कार्यक्रम के लिए दैनिक वेतन के आधार पर एएनएम की भर्तियां शुरू कर दी हैं। इस पर एनएचएम कर्मचारियों ने कड़ी आपत्ति जताई है।

राज्यभर के एनएचएम कर्मचारी पिछले आठ दिन से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। इसके बाद भी सरकार ने एनएचएम कर्मचारियों को अभी तक बातचीत के लिए नहीं बुलाया गया है। हड़ताल के चलते प्रदेशभर में रेफरल ट्रांसपोर्ट सिस्टम तथा टीकाकरण जैसे कार्यक्रम ठप पड़े हैं। इस बीच शुक्रवार को एनएचएम कर्मचारी साझा मोर्चा की तरफ से प्रदेशभर में जिला मुख्यालयों पर सरकार को चेताने और सदबुद्धिके लिए हवन किए गए। साझा मोर्चा का प्रतिनिधि एएनएम मंजु सिंह ने कहा कि उनकी मांगों के संबंध में उनका ड्राफ्ट विभाग के आला अधिकारियों के पास मौजूद होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने बताया कि सरकार ने अडिय़ल रवैया अपनाते हुए 525 रुपये प्रतिदिन पर अस्थाई रूप से एएनएम की तैनाती शुरू कर दी है। जिनकी मदद से ग्रामीण पीएचसी व सीएचसी में टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। मंजु सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के चलाए जा रहे रोटावायरस, पोलियो, बीसीजी, मीजल्स, रूबेला के टीकाकरण करते समय कोल्ड चैन में रखना होता है। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से नियुक्त किए गईं अस्थाई एएनएम किसी भी नियम का पालन नहीं कर रही हैं। सीएमओ अनट्रेंड नर्सें रखी जा रही हैं, जिन्हें स्टैंडर्ड प्रोसीजर के बारे में ज्ञान नहीं है। एनएचएम कर्मचारियों ने कहा कि सरकार इस विवाद को समाप्त करने की बजाए दैनिक वेतन पर नियुक्तियां करके और बढ़ा रही है। बहुत जल्द प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में अगली रणनीति का ऐलान किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) शर्मा कुमार सक्सैना

Most Popular

To Top