अधिकारी गए थे चंडीगढ़, कार्यालयों में नहीं लगाया था मूवमेंट रजिस्टर
कई अन्य कर्मचारी भी मिलेे गैर हाजिरी, सीएम फ्लाइंग ने जांचा रिकॉर्ड
हिसार, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के श्रम विभाग कार्यालय में सीएम फ्लाइंग को अनेक अनियमितताएं मिली है। सीएम फ्लाइंग ने छापा मारकर जब हाजिरी रजिस्टर चैक किया तो कई कर्मचारियों के अलावा दो अधिकारी भी नदारद मिले। कार्यालय से बताया गया कि यहां पर कोई मूवमेंट रजिस्टर भी नहीं लगाया हुआ है, जिससे पता चल सके कि अधिकारी किस काम से गया है।
सीएम फ्लाइंग ने शुक्रवार को श्रम विभाग व इससे जुड़े कार्यालयों में छापामारी की। सीएम फ्लाइंग को सूचनाएं मिल रही थी कि यहां पर कर्मचारी व अधिकारी टाइम पर नहीं आते। इस पर सीएम फ्लाइंग टीम ने शुक्रवार सुबह 9.30 बजे निरीक्षक रिछपाल व उप निरीक्षक चन्द्रभान के नेतृत्व में श्रम विभाग कार्यालय में छापा मारा। सीएम फ्लाइंग टीम जब उप श्रम आयुक्त कार्यालय में पहुंची तो वहां सहायक नरेश कुमारी हाजिर मिली। उनकी मौजूदगी में हाजिरी रजिस्टर चैक किया गया तो कुल सात अधिकारियों व कर्मचारियों की नियुक्ति पाई गई। इनमें से रीडर बलजीत व लिपिक जोगीराम अनुपस्थित पाए गए। उप श्रम आयुक्त दिनेश कुमार भी अपने कार्यालय में हाजिर नहीं थे। जब सहायक से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वे अपने निजी कार्य से चंडीगढ़ गए हैं। इस पर टीम ने उनसे मूवमेंट रजिस्टर बारे पूछा तो उन्होंने बताया कि कार्यालय में कोई मूवमेंट रजिस्टर नहीं लगाया गया है।
सीएम फ्लाइंग टीम ने कार्यालय सहायक निदेशक औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य केन्द्र में सहायक अनिता की मौेजूदगी में हाजिरी रजिस्टर चैक किया तो इस कार्यालय में अधिकारी सहित कुल पांच नियुक्तियां पाई गई। जांच में लिपिक विरेन्द्र सिंह व लैब अटेंडेंट मोहित गैर हाजिर पाए गए।
कार्यालय सहायक श्रम आयुुक्त में छापे के दौरान लैबर इंस्पेक्टर विनोद कुमार हाजिर मिले। उनकी मौजूदगी में हाजिरी रजिस्टर चैक किया गया तो यहां पर लिपिक ईश्वर सिंह व आशुलिपिक मुकेश कुमार गैर हाजिर पाए गए।
इसी तरह कार्यालय उप निदेशक औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य में सहायक बिंदिया हाजिर मिली। सीएम फ्लाइंग टीम ने उप श्रम आयुक्त कार्यालय के रिकॉर्ड का अवलोकन किया तो पाया गया कि उप श्रम आयुक्त अदालत में 528 केस आए हैं, जिनमें से 187 का निपटारा किया गया जबकि 341 पेंडिंग पाए गए। इसी तरह जिला सिरसा में श्रम आयुक्त अदालत में 539 केस आए जिनमें से 287 केसों का निपटारा व 252 केस लंबित पाए गए। उप श्रम आयुक्त कार्यालय हिसार में ग्रेज्युटी से संबंधित 48 केस आए, जिनमें से 45 का निपटारा व 3 लंबित पाए गए। सीएम विंडो के माध्यम से उक्त कार्यालय में 376 शिकायतें मिली, जिनमें से 368 का निपटारा व 8 शिकायतें लंबित पाई गई। इसके अलावा सीएम फ्लाइंग ने संबंधित कार्यालयों के अन्य रिकॉर्ड भी जांचे, जिनकी कार्रवाई जारी पाई गई।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA