औरैया, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । जनपद में उमस भरी गर्मी में बिजली आपूर्ति भी लड़खड़ाना शुरू हो गई है। हर दिन ट्रिपिग की समस्या से उपभोक्ताओं को दो-चार होना पड़ रहा है। असेनी सब स्टेशन से केशमपुर की 33 केवी की हाईटेंशन लाइन में फाल्ट होने से सोलह घंटे तक 400 गांवों की बिजली गुल रही। कड़ी मशक्कत बाद फाल्ट को दूर करने का कार्य लाइनमैन द्वारा किया जा सका।
असेनी सब स्टेशन से केशमपुर सब स्टेशन को आई लाइन अचानक टुफेस हो गई। जिससे फीडर से जुड़े क्षेत्र के 400 गांवों में बिजली ठप हो गई। रात्रि को फाल्ट होते ही बिजली विभाग के कर्मचारी रात में ही फाल्ट ढूंढने के लिए रात्रि में 33 केवी लाइन चेक करने लगे। मगर रात्रि और मौसम खराब होने के कारण फाल्ट नहीं मिल सका, जिससे रात भर लाइट नहीं आ सकी। आखिरकार कर्मचारी सुबह फिर से फाल्ट ढूंढने काे निकले। तब जाकर लाइनमैन ने कड़ी मशक्कत के बाद सेगनपुर बम्बा गांव में फाल्ट मिला। बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना था कि फाल्ट के चलते केशमपुर विधुत उपकेंद्र से जुडे़ क्षेत्र भी प्रभावित हुए। 400 गांवों के उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ा।
अवर अभियंता ओम वीर सिह ने बताया फाल्ट ढूंढने में समय लगा, जिस कारण दिक्कत ज्यादा हुई।
(Udaipur Kiran) कुमार / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा