HEADLINES

गृह मंत्री के वायनाड आपदा पर किए दावे के खिलाफ जयराम रमेश ने दिया विशेषाधिकार प्रस्ताव का नोटिस

Jairam Ramesh Gives notice

नई दिल्ली, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने राज्यसभा में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के वायनाड भूस्खलन को लेकर किए दावे के खिलाफ विशेषाधिकार का प्रस्ताव लाने संबंधित नोटिस दिया है।

रमेश ने अपने नोटिस में कहा है कि अमित शाह ने दावा किया था कि केरल सरकार को वायनाड में आई आपदा के बारे में पहले से अलर्ट किया गया था। इस पर मीडिया में फैक्ट चेक किया गया है। इसका मतलब है कि अमित शाह ने झूठ बोलकर सदन को गुमराह किया है।

इस परिस्थिति में हम अमित शाह के खिलाफ विशेषाधिकार का प्रस्ताव करते हैं।

उल्लेखनीय है कि वायनाड में हुए हादसे में 300 से ज्यादा मौतें हुई हैं। अमित शाह ने केरल भूस्खलन मामले पर संसद के दोनों सदनों में बयान दिया था कि केन्द्र सरकार ने आपदा के बारे में पहले से ही राज्य सरकार को अलर्ट कर दिया था। हालांकि राज्य सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा / दधिबल यादव

Most Popular

To Top