HimachalPradesh

राजगढ़ में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के 10 और आंगनवाड़ी सहायिका के 19 पद भरे जायंगे

नाहन, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजगढ़ बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय के तहत 10 पद आंगनवाड़ी कार्यकताओं तथा 19 पद सहायिकाओं के भरे जायेंगे। इन पदों की भर्ती के लिए 20 अगस्त को एसडीएम कार्यालय राजगढ़ में साक्षात्कार लिये जायेंगे। पात्र प्रार्थी 12 अगस्त तक अपना आवेदन बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय राजगढ़ में जमा करवा सकते हैं।

बाल विकास परियोजना अधिकारी राजगढ़ पवन कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आंगनवानी केन्द्र धार पुजैरा, बखोग, कड़ोली, घोटाड़ी, लाना मियूं, उलख कतोगा, नाणू बगोड़िया, सैर मनोन आंगनवाड़ी केन्द्र तथा राजगढ़ नगर पंचायत वार्ड न. सात व वार्ड न. 4 आंगनवाड़ी केन्द्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के 10 रिक्त पद भरे जाने हैं।

उन्होंने बताया कि आगनवाड़ी केन्द्र दूण देरियां, बगड़ पनौटी, बड़ू साहब-एक, बखौटा, जेलग, पड़िया, कोट डांगर, डिब्बर, कोटला, रिटब पाल, कुड़िया कड़ग, लाना मछैर, छोग, झांगन, भुज्जल, घोटाड़ी, कोठिया, करगाणु, सैर मनोन आंगनवाड़ी केन्द्र में आंगनवाड़ी सहायिकाओं के 19 पद भरे जायेंगे।

बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका हेतु प्रार्थी की शैक्षकि योग्यता दस जमा दो या समकक्ष, प्रार्थी की आयु 18 से 35 वर्ष, परिवार की वार्षिक आय 50 हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए, आवेदक उसी आंगनवाड़ी केन्द्र की लाभान्वित पोषक क्षेत्र का सामान्य निवासी होनी चाहिए तथा सम्बन्धित आंगनवाड़ी केन्द्र के सर्वेक्षण रजिस्टर में उसका नाम दर्ज होना चाहिए।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर शुक्ला

Most Popular

To Top