नई दिल्ली, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिल्ली के उपराज्यपाल ने राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाले आशा किरण आश्रय गृह में हुई मौतों का संज्ञान लेते हुए मुख्य सचिव को व्यापक जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही उन्होंने सामाजिक न्याय, महिला एवं बाल विकास और दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड की ओर से चलाए जा रहे सभी आश्रय गृहों के बारे में तीन सप्ताह के भीतर श्वेत पत्र तैयार किए जाने का आदेश दिया है।
उल्लेखनीय है कि इस साल जुलाई में आशा किरण आश्रय गृह में मानसिक रूप से दिव्यांग 14 आश्रितों की मौत हुई है।
इसका संज्ञान लेते हुए उपराज्यपाल ने इसे आपराधिक लापरवाही माना है। उन्होंने इसको लेकर दिल्ली सरकार की ओर से संचालित सभी आश्रय गृहों के कामकाज की व्यापक जांच कराए जाने के लिए कहा है। इसकी रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर देने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि मृतक आश्रितों के परिजनों से भी संपर्क किया जाना चाहिए और उन्हें उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा / Dadhibal Yadav