HEADLINES

कांग्रेस वायनाड में 100 से अधिक घर बनाएगी : राहुल गांधी

rahul

नई दिल्ली, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को घोषणा की कि कांग्रेस वायनाड में 100 से अधिक घर बनाएगी। उन्होंने कहा कि केरल ने पहले किसी भी क्षेत्र में ऐसी त्रासदी नहीं देखी है और वह इस मुद्दे को राज्य व केंद्र दाेनाें के समक्ष उठाएंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनाें वायनाड में राहत शिविरों का दौरा कर रहे हैं, जो तीन बड़े भूस्खलनों से प्रभावित हुआ है, जिसके परिणामस्वरूप 275 से अधिक लोगों की मौत हो गई और कई घर नष्ट हो गए।

राहुल गांधी ने कहा कि वे कल गुरुवार से वायनाड में हैं। उन्हाेंने कहा कि यह एक भयानक त्रासदी है। हम कल साइट पर गये थे। हम शिविरों में गए, हमने वहां की स्थिति का आकलन किया। आज शुक्रवार काे हमने प्रशासन और पंचायत के साथ बैठक की। उन्होंने हमें हताहतों की संख्या, क्षतिग्रस्त हुए घरों की संख्या और अपनी रणनीति के बारे में जानकारी दी। हमने कहा है कि हम हर संभव तरीके से मदद करने के लिए तैयार हैं। कांग्रेस यहां पर साै घर बनाएगी।

राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें लगता है कि केरल ने एक खास इलाके में इस प्रकार की त्रासदी नहीं देखी है, इसलिए वे केंद्र सरकार और यहां केरल के मुख्यमंत्री के समक्ष इस मुददे को उठाएंगे। यह एक अलग स्तर की त्रासदी है। इससे अलग तरह से व्याहारिक तरीके से निपटना चाहिए। वायनाड के प्रभावित लाेगाें की मदद के लिए वे केंद्र व राज्य सरकाराें से अनुराेध करेंगे। उल्लेखनीय है कि वायनाड जिले में भू-स्खलन की घटना में 200 से अधिक मौतें हो चुकी हैं और सैकड़ाें घायल व लापता हैं।

शुक्रवार काे केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने भी जानकारी दी कि वायनाड के मेप्पदी के पास पहाड़ी इलाकों में मंगलवार तड़के हुए भीषण भूस्खलन के बाद 213 से अधिक लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। लापता लोगों की तलाश के लिए बचाव अभियान जारी है। इसके लिए छह क्षेत्रों में खोज करने के लिए 40 खोजी दल बनाए गए हैं।

मंत्री के मुताबिक पहले जोन में अट्टामाला और अरनमाला, दूसरे जोन में मुंडकाई, तीसरे जोन अमलीमट्टम, चौथे जोन में वेल्लारमाला विलेज रोड, पांचवें जोन में जीवीएचएसएस वेल्लारमाला और छठे जोन में अतिवारा शामिल हैं। प्रत्येक टीम में तीन स्थानीय, वन विभाग का एक कर्मचारी और सेना, नौसेना, तटरक्षक, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल और अन्य के सदस्य होंगे। इसमें पुलिस और स्थानीय तैराकों के सहयोग से टीमें भी शामिल होंगी।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / बिरंचि सिंह / दधिबल यादव

Most Popular

To Top