Uttrakhand

कुमाऊं कमिश्नर ने बेस अस्पताल का किया निरीक्षण

कमिश्नर दीपक रावत ने बेस हॉस्पिटल में मारा छापा

हल्द्वानी, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । हल्द्वानी के बेस अस्पताल का कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। कमिश्नर दीपक रावत बेस अस्पताल में संचालित डायलिसिस सेंटर में पहुंचे, जहां उन्होंने भारी अनियमिताएं देखी।

उन्होंने डायलिसिस सेंटर चलाने वाली आउटसोर्स एजेंसी और अस्पताल के सीएमएस को फटकार लगाई। साथ ही एक महीने का सीसीटीवी फुटेज निकाल कर चेक करने के निर्देश दिए कि डॉक्टर समय पर उपलब्ध रहते हैं या नहीं? कुमाऊं कमिश्नर ने रोजाना डायलिसिस सेंटर का निरीक्षण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 70 मरीज का रोजाना डायलिसिस होता है और हालात कितने खराब हैं कि मरीज के लिए बेड तक उपलब्ध नहीं है। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि व्यवस्थाओं को तत्काल सुधारा जाए। उन्होंने संबंधित एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीजी हेल्थ को रिपोर्ट करने के निर्देश दिए।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता / सत्यवान / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top