कानपुर,02 अगस्त (Udaipur Kiran) । हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा बनाने की तैयारी तेज कर दी गई है। कानपुर नगर को 3 लाख 44 हजार ध्वज तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह जानकारी शुक्रवार को राष्ट्रीय आजीविका मिशन ग्रामीण उपायुक्त स्वरोजगार सुधा देवी शुक्ला ने दी।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में हर घर तिरंगा अभियान के तहत दो करोड़ राष्ट्र ध्वज तिरंगा तैयार करने की अधिसूचना मुख्य सचिव मनोज कुमार ने जारी किया है। जिसमें से कानपुर नगर को 3 लाख 44 हजार का लक्ष्य दिया गया है। इस अभियान को पूरा करने के लिए कानपुर जनपद में संचालित स्वयं सहायता समूहों सहित अन्य विभागों को जोड़ा जाएगा। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए तैयारी तेज कर दी गई और सभी जिम्मेदार संस्थाओं को इस संबंध पत्र जारी किए जा रहें है।
उन्होंने बताया कि स्वयं सहायता समूहों को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन समूह से जुड़ी गांवों की महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे। 15 अगस्त से पहले हर घर में राष्ट्रीय ध्वज फहराने को लेकर समूहों की महिलाएं ध्वज बनाने का कार्य करेंगी। इसके लिए अधिकारी तैयारी में जुट गए हैं। राष्ट्रीय ध्वज तैयार कराने को समूहों का चयन किया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल / मोहित वर्मा