Uttar Pradesh

गंगा की तर्ज पर गोमती घाट पर आरती के लिए मांगा गया प्रस्ताव

गंगा की तर्ज पर गोमती घाट पर आरती के लिए मांगा गया प्रस्ताव
गंगा की तर्ज पर गोमती घाट पर आरती के लिए मांगा गया प्रस्ताव
गंगा की तर्ज पर गोमती घाट पर आरती के लिए मांगा गया प्रस्ताव
गंगा की तर्ज पर गोमती घाट पर आरती के लिए मांगा गया प्रस्ताव
गंगा की तर्ज पर गोमती घाट पर आरती के लिए मांगा गया प्रस्ताव

-जिला गंगा समिति प्रशिक्षण के लिए पांच लोगों को भेजेगा हरिद्वार

जौनपुर,02 अगस्त (Udaipur Kiran) । वाराणसी के गंगा आरती की मनोहरता अब जौनपुर में गोमती घाट तक पहुंचेगी। गंगा की तर्ज पर गोमती के घाटों पर साप्ताहिक आरती की शुरुआत होगी। इसके लिए जिला गंगा समिति की ओर से पांच लोगों को प्रशिक्षण लेने के लिये हरिद्वार भेजे जाने के लिए प्रस्ताव मांगा गया है।

योजना को मूर्त रूप देने के लिए जिला गंगा समिति का गठन कर दिया गया है। इसका अध्यक्ष जिलाधिकारी को बनाया गया है। साप्ताहिक आरती की शुरुआत नगर के गोपी घाट, अचला देवी मंदिर घाट व जफराबाद के जमैथा घाट से होगी। इस मुहिम में वन विभाग सयोंजक की भूमिका निभाएगा। दूसरे चरण में सई नदी के किनारे भी इस भव्य आयोजन की शुरुआत करने की तैयारी की गई है।

वाराणसी के गंगा आरती का काफी महत्व है। ऐसे में इस अनूठे पहल से ज़िलें की ख्याति और बढ़ेगी। जिला गंगा समिति में जिलाधिकारी अध्यक्ष है। इसके अलावा ईओ नगर पालिका, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड, अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग, सीएमओ ,अधिशासी अभियंता जल निगम, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा व मुख्य विकास अधिकारी को सदस्य की जिम्मेदारी दी गयी है। इसमें सभी अधिकारी एक दूसरे से न सिर्फ सामंजस्य स्थापित करेंगे, बल्कि गोमती आरती का व्यवस्थित तरीके से संचालन भी कराएंगे।

इस मामले में शुक्रवार को बात करने पर डीएफओ प्रवीण खरे ने बताया कि गंगा की तर्ज पर गोमती नदी के घाट पर भी आरती कराए जाने को लेकर शासन स्तर पर प्रस्ताव मांगा गया है। इसकी विस्तृत कार्ययोजना बनाकर भेजा जाएगा। वहीं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद जौनपुर पवन कुमार ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरू आदि गंगा गोमती के सफाई अभियान के लिए और आरती से संबंधित जो भी दिशा निर्देश जारी होंगे, उसका शत प्रतिशत पालन कराया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top