BUSINESS

वैश्विक दबाव में लुढ़का घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट

सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट

नई दिल्ली, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिजबुल्ला द्वारा इजराइल पर किए गए हमले का दुनिया भर के स्टॉक मार्केट पर असर हुआ है। भारतीय बाजार भी इस जियो-पॉलिटिकल टेंशन की वजह से आज औंधे मुंह गिरकर कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है। ये स्थिति तब है, जब 1 दिन पहले गुरुवार को ही घरेलू शेयर बाजार ने रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने में सफलता हासिल की थी। लेकिन जियो-पॉलिटिकल टेंशन के कारण आज के कारोबार की शुरुआत ही बड़ी गिरावट के साथ हुई। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.89 प्रतिशत और निफ्टी 0.92 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक, डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज, अपोलो हॉस्पिटल और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर 1.07 प्रतिशत से लेकर 0.50 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, मारुति सुजुकी, आयशर मोटर्स और ओएनजीसी के शेयर 2.99 प्रतिशत से लेकर 2.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,163 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 605 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,558 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 3 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 27 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 6 शेयर हरे निशान में और 44 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 708.56 अंक टूट कर 81,158.99 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारों ने जोर लगाने की कोशिश की, जिसकी वजह से ये सूचकांक मामूली रिकवरी करके 81,345.60 अंक तक पहुंचने में सफल रहा। लेकिन इसके बाद चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई, जिसकी वजह से ये सूचकांक 870 अंक से ज्यादा टूट कर 80,995.70 अंक तक पहुंच गया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 731.95 अंक की कमजोरी के साथ 81,135.60 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 221.90 अंक की कमजोरी के साथ 24,789 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारी का मामूली सपोर्ट मिलने के कारण ये सूचकांक उछल कर 24,851.90 अंक तक पहुंचने में सफल रहा। लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से ये सूचकांक एक बार फिर बड़ी गिरावट का शिकार होकर 24,723.70 अंक तक गिर गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 229.85 अंक लुढ़क कर 24,781.005 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सेंसेक्स 126.21 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की मजबूती के साथ 81,867.55 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 59.75 अंक यानी 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,010.90 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक / जितेन्द्र तिवारी

Most Popular

To Top