Madhya Pradesh

भोपाल-रीवा के बीच आज से शुरू होगी सुपरफास्ट रेल सेवा

भोपाल, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । रेल प्रशासन द्वारा यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए राजधानी भोपाल और विंध्य के महत्वपूर्ण शहर रीवा के बीच नई रेल सेवा का संचालन करने का निर्णय लिया गया है। यह नई रेल सेवा आज (शुक्रवार) से प्रारंभ होगी। इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोपाल रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म क्रमांक 6 की तरफ इटारसी छोर पर रात 11 बजे हरी झंडी दिखाकर करेंगे।

भोपाल रेल मंडल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गाड़ी संख्या 22145/22146 भोपाल-रीवा सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का भोपाल से प्रत्येक शुक्रवार, रविवार और रीवा से शनिवार, सोमवार को नियमित संचालन किया जाएगा।

गाड़ी संख्या 22145 भोपाल-रीवा सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 2 अगस्त 2024 से अपने प्रारंभिक स्टेशन भोपाल से रात्रि 11 बजे प्रस्थान कर रानी कमलापति 11:13 बजे, नर्मदापुरम अगले दिन मध्य रात्रि 12:13 बजे, इटारसी 12:55 बजे, पिपरिया 2:02 बजे, गाडरवारा 2:38 बजे, नरसिंहपुर 3:12 बजे, जबलपुर 4:45 बजे, कटनी 6:05 बजे, मैहर 6:53 बजे, सतना 7:40 बजे और सुबह 9:15 बजे पर रीवा पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22146 रीवा-भोपाल सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 3 अगस्त 2024 से अपने प्रारंभिक स्टेशन रीवा से रात्रि 11:30 बजे प्रस्थान कर सतना 11:25 बजे, मैहर 11:53 बजे, कटनी अगले दिन मध्य रात्रि 12:50 बजे, जबलपुर 2:10 बजे, नरसिंहपुर 3:28 बजे, गाडरवारा 3:58 बजे, पिपरिया 4:33 बजे, इटारसी 5:50 बजे, नर्मदापुरम 6:18 बजे, रानी कमलापति 7:28 बजे और सुबह 8:05 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी।

(Udaipur Kiran) तोमर / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top