Uttar Pradesh

उप निरीक्षक समेत सात पुलिसकर्मी निलंबित, विभागीय जांच के आदेश

उप निरीक्षक समेत सात पुलिसकर्मी निलंबित, विभागीय जांच के आदेश

मीरजापुर, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । गत दिनों कछवां थाना क्षेत्र में हुई मारपीट के मामले में कार्रवाई नहीं करने, वसूली तथा अन्य गंभीर शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने एक उप निरीक्षक, चार मुख्य आरक्षी और दो आरक्षियों को निलंबित कर दिया। साथ ही विभागीय जांच के आदेश दिए।

हाल ही में कछवां थाना क्षेत्र में जमीन संबंधी विवाद में हुई हवाई फायरिंग के मामले में प्रभावी कार्रवाई नहीं किए जाने पर पुलिस अधीक्षक ने बीट दरोगा संजय कुमार तथा मुख्य आरक्षी दुर्गेश कुमार पांडेय को निलंबित कर दिया।

इसके अलावा थानों में तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा वसूली करने एवं काम में लापरवाही बरते जाने की शिकायत मिलने पर शहर कोतवाली में तैनात मुख्य आरक्षी जियाउद्दीन, आरक्षी सुनील यादव, आरक्षी अनुराग यादव, पुलिस लाइन में तैनात मुख्य आरक्षी इंद्रजीत सिंह, पुलिस लाइन में तैनात मुख्य आरक्षी पीयूष कुमार मिश्र को भी निलंबित कर दिया है। सभी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top