Uttrakhand

मुख्यमंत्री धामी ने विदेश मंत्री से की बात, म्यांमार में फंसे उत्तराखण्ड के लोगों की सुरक्षित वापसी का किया अनुरोध

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

देहरादून, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से म्यांमार में फंसे उत्तराखण्ड के लोगों की सुरक्षित वापसी का अनुरोध किया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को फोन पर विदेश मंत्री से वार्ता की और उन्हें स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि म्यांमार के कॉल सेंटरों द्वारा उत्तराखंड के 15 से अधिक पुरुषों और नौ महिलाओं को अगवा कर उन्हें म्यांमार में कॉल सेंटरों में काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इस स्थिति से पीड़ितों के परिजन परेशानी और मानसिक पीड़ा से गुजर रहे हैं। इस घटना से उत्तराखंड के लोगों में भी भय बना हुआ है। उन्होंने उत्तराखंड के नागरिकों की सुरक्षित घर वापसी की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए विदेश मंत्री से सहायता की अपेक्षा की है।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top