– संक्रामक रोगों के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे एमपीएच के विद्यार्थी
– शहर में दीवारों पर ऐतिहासिक धरोहरों की वाल पेंटिंग बनाएंगे फाइन आर्ट्स के विद्यार्थी
कानपुर, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । संक्रामक एवं असंक्रामक रोगों के प्रति लोगों में जागरुकता व समुदाय सहभागिता में बढ़ावा प्रदान करने के उद्देश्य से नगर निगम और सीएसजेएमयू के बीच एमओयू हुआ है। इस समझौते के तहत सीएसजेएमयू के छात्र संक्रामक रोगों को लेकर जहां लोगों में जागरुकता आएगी तो वहीं फाइन आर्ट के छात्र कानपुर के ऐतिहासिक धरोहरों की वॉल पेंटिंग करेंगे।
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) और कानपुर नगर निगम के मध्य गुरुवार को एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) हुआ है। इस समझौता में कुलपति विनय कुमार पाठक और नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने हस्ताक्षर किया। इसके तहत सीएसजेएमयू के विद्यार्थियों को नगर निगम कानपुर द्वारा सशुल्क-नि:शुल्क इंटर्नशिप कराई जाएगी। विवि के स्कूल आफ आर्ट्स ह्यूमेनिटीज एण्ड सोशल साइंसेज के डीन प्रो.संदीप सिंह ने बताया कि स्कूल में मास्टर आफ पब्लिक हेल्थ का नया पाठ्यक्रम शुरु किया गया है, जिसमें विद्यार्थी एमओयू के माध्यम से नगर निगम के साथ संक्रामक एवं असंक्रामक रोगों के प्रति लोगों में जागरुकता एवं समुदाय सहभागिता में बढ़ावा प्रदान करेंगे। नगर निगम इस एमओयू के तहत मास्टर आफ पब्लिक हेल्थ के विद्यार्थियों को जिला अस्पताल-प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के साथ मिलकर इन्टर्नशिप प्रदान करेगा। इसके अलावा विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ फाइन आर्ट के विद्यार्थियों से नगर के विभिन्न स्थल, बिठूर में गंगा के किनारे तथा कानपुर की पर्यटक, ऐतिहासिक एवं प्राचीन धरोहरों के विषय में वॉल पेंटिंग कराई जाएगी। इस एमओयू के तहत विद्यार्थियों को कुशल प्रशिक्षण मिलेगा और छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया जायेगा।
इस दौरान प्रति कुलपति प्रो.सुधीर कुमार अवस्थी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमित सिंह गौर, विवि के विभिन्न स्कूल के डायरेक्टर एवं हेड ऑफ डिपार्टमेंट तथा नगर निगम कानपुर के विशेषज्ञ अभियंता एसडब्ल्यूएम आदि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / अजय सिंह / विद्याकांत मिश्र