कठुआ, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । लोकसभा चुनाव में जम्मू की दोनों सीटों पर जीत हासिल करने के बाद जम्मू कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा का विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में बवंडर दौरे और बैठकों का दौर जारी है।
गुरुवार को कठुआ में भाजपा किसान मोर्चा की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें किसानों को केंद्र व युटी सरकार की परियोजनाओं के बारे में अवगत करवाया और उन्हें अपने-अपने क्षेत्र में अन्य किसानों को भी इसका लाभ उठाने के लिए प्रेरित करने की अपील की। बैठक में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री राजीव जसरोटियां मौजूद रहे उनके साथ डीडीसी उपाध्यक्ष, जिला भाजपाध्यक्ष सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे। पूर्व मंत्री राजीव जसरोटिया ने कहा कि जम्मू कश्मीर के विकास और लोगों की सेवा के लिए भाजपा प्रतिबद्भ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर में मौजूदा बुनियादी ढांचा मज़बूत किया गया है। शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, सड़क, पानी, उद्योग विशेष तौर पर किसानों पर अधिक से अधिक ध्यान केंद्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि किसानों की आय में बढ़ोतरी के लिए केंद्र सरकार ने विभिन्न योजनाएं चलाई है जिसके चलते आज जम्मू कश्मीर के किसानों को काफी लाभ पहुंचा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही सबसे महात्वाकांक्षी योजना पीएम किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए काफ़ी राहत लेकर आई है। इसी प्रकार जम्मू कश्मीर में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसान मोर्चा द्वारा जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
जसरोटिया ने कहा कि कृषि विभाग द्वारा कठुआ की विभिन्न पंचायतों में किसानों को मदद दी जा रही है, अब किसानों को नयी तकनीक के माध्यम से खेती करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि आने वाले दिनों में जम्मू कश्मीर में भाजपा विधान सभा चुनाव में भी परचम लहराएगी और भाजपा का ही मुख्यमंत्री होगा। जिसके बाद किसानों की आय में बढ़ोतरी के लिए और भी अधिक सुविधाएँ किसानों को दी जाएंगी। ग़ौरतलब हो कि जिला की सभी विधानसभा क्षेत्रों में राजीव जसरोटिया के बवंडर दौरे जारी है। इससे पहले बुधवार को जसरोटिया ने बनी में युवा मोर्चा सम्मेलन की अध्यक्षता की। जिसमें सैंकड़ो युवाओं ने भाग लिया और भाजपा की नीतियों से प्रेरित होकर कई युवाओं ने भाजपा का दामन थामा। इसी बीच राजीव ने भाजपा कार्यकर्ताओं को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के प्रति उन्हें अवगत करवाया और उन्हें इन योजनाओं को क़तार में खड़े अंतिम व्यक्ति तक इसका लाभ पहुँचाने के लिए प्रेरित किया। इसी बीच उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी मोर्चों को लोगों की सेवा करते हुए राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। उन्होने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने समुदाय के मुद्दों को उजागर करते हुए पार्टी को मज़बूत बनाने में योगदान दें।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह