Chhattisgarh

नक्सल प्रभावित क्षेत्र मानपुर में एक साल पहले बना पूल टूटा

मोहला-मानपुर/रायपुर , 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र मानपुर में साल भर पहले गट्टेगहन गांव और संबलपुर के बीच नदी में बना पुल गुरुवार को हुई पहली ही बारिश में टूट गया। इस पुल का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सुरक्षाबलों की निगरानी में किया गया था।

जानकारी के अनुसार कोराचा-बुकमरका सड़क पर बने इस पुल के टूटने से मानपुर ब्लॉक के अंतर्गत महाराष्ट्र सीमावर्ती धुर नक्सल प्रभावित तीन गांवों संबलपुर, बुकमरका और सुढ़ियाल से सड़क संपर्क टूट गया है। बुकमरका गांव पहाड़ पर स्थित है। इसके चलते पुल के उस पार महाराष्ट्र सीमा पर मौजूद छत्तीसगढ़ पुलिस कैंप से भी आवागमन बाधित हो गया है।सूत्रों के अनुसार पुल के निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है ,जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने अधिकारियों से कई बार की थी।

पुल का एक बड़ा हिस्सा टूट गया है और बाकी हिस्सों पर भी बड़ी दरारें पड़ चुकी हैं। स्थानीय लोग अपनी जान जोखिम में डालकर टूटे पुल को पार कर रहे हैं। चार पहिया वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद है।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top