Maharashtra

प्रशांत नगर के 350घरों में राहत,भवन निर्माता को देना होगा 4माह का किराया

Builders will pay 4 month rent for 350 houses

मुंबई,1अगस्त ( हि.स.) । ठाणे में कुछ दिन पहले नौपाड़ा और पांचपाखड़ी में करीब दस सोसायटियों के पुनर्विकास प्रोजेक्ट का रास्ता साफ करने के बाद ठाणे के विधायक संजय केलकर ने प्रशांत नगर में पिछले 12 साल से रुके पड़े एसआरए प्रोजेक्ट के 350 परिवारों को राहत दी है.।विधायक केलकर ने आज कहा कि कल हुई संयुक्त बैठक में संबंधित डेवलपर को 15 अगस्त तक का अल्टीमेटम दिया गया और निवासियों को चार महीने का किराया देने का आदेश दिया गया.।

विधायक केलकर ने आज जारी बयान में बताया कि ठाणे में मलिन बस्ती पुनर्वास योजना के विकासकर्ता प्रशांत नगर स्थित श्री स्वामी समर्थ सहकारी गृह निर्माण संस्था के विकासकर्ता हरीश दौलतानी की देरी के कारण योजना के 350 परिवार पिछले 10 से 12 वर्षों से अपने वास्तविक आवास से वंचित हैं। साथ ही डेवलपर की ओर से उनके घर का किराया भी खत्म हो गया है। पिछले साल दिसंबर और इस साल मार्च में मकान देने पर सहमति बनी थी, लेकिन डेवलपर अब भी टाल-मटोल कर रहा है। इस संबंध में उन्हे पहले दो बार चेतावनी दी गई है।जबकि एसआरए अधिकारियों, डेवलपर्स और निवासियों की संयुक्त बैठक की थी, लेकिन जैसा कि उस समय स्वीकार किया गया था, डेवलपर्स निवासियों को घर उपलब्ध नहीं करा सके। अंततः कल मानपाड़ा स्थित एसआरए प्राधिकरण कार्यालय में विधायक संजय केलकर और प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पराग सोमन की उपस्थिति में एक बैठक आयोजित की गई.। इस अवसर पर डेवलपर हरेश दौलतानी, वित्तीय सहायता प्रदान करने वाली आईआईएफएल कंपनी के आकाश तोमर, पूर्व नगरसेवक सूनेश जोशी, श्री स्वामी समर्थ सहकारी हाउसिंग सोसायटी के पदाधिकारी, प्राधिकरण के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।अब प्राधिकरण के सीईओ ने यह भी कहा कि यह बैठक अंतिम थी और निर्देश दिया कि डेवलपर 15 अगस्त तक निवासियों को चार महीने का किराया दे और भवन निर्माण का काम भी शुरू कर दे.।संपर्क करने पर विधायक संजय केलकर ने कहा कि उन्होंने डेवलपर को 15 अगस्त का अल्टीमेटम दिया है। केलकर का कहना है कि सीईओ ने निर्देश दिये हैं कि यदि इसके बाद भी डेवलपर आनाकानी करता रहा तो 16 अगस्त से डेवलपर के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर नये डेवलपर की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. ।

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा यादव

Most Popular

To Top