मीरजापुर, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने विंध्याचल में निर्माणाधीन विंध्य कारीडोर की प्रगति का निरीक्षण किया। उन्होंने सेफ हाउस निर्माण कार्य के बारें में जानकारी प्राप्त की और नक्शा देखा। वहां मौजूद मलबे के ढेर को देख अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को तत्काल हटवाये जाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान हवन कुण्ड कक्ष की दीवारों पर टाइल्स लगवाने तथा दीप जलाने वाले स्थल पर टाइल्स वाली अलमारी लगवाने के निर्देश दिए। कोतवाली गली में गंदगी देख जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। दुकानदारों से कहा कि कूड़े को डस्टबिन में ही फेकें।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित करते हुए कहा कि कारीडोर परिसर में डोर टू डोर गाड़ी के माध्यम से कूड़ा उठवाए। कूड़े को डस्टबिन में न फेंककर इधर उधर फेंकने वाले दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया जाए। जिलाधिकारी ने कारीडोर के प्रथम तल एवं कार्यालयों के लिए चिहिन्त कक्षों का भी निरीक्षण किया। कमरों की फिनिशिंग कराते हुए संचालन योग्य बनाया जाए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी शिवप्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गोवा लाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा / शरद चंद्र बाजपेयी / बृजनंदन यादव