Uttar Pradesh

“एक पेड़ माॅ के नाम” अभियान के तहत हुआ वृक्षारोपण

Rajiv

लखनऊ,01 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य विधानसभा के मंडल-4 के वसीरतगंज में स्थित तिकोना पार्क, मालवीय नगर वार्ड, चित्ताखेडा, राजाजीपुरम एवं मोतीझील कालोनी में ममता चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित “एक पेड़ मां के नाम” वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी राजीव मिश्रा ने वृक्षारोपण करते हुए लोगो से पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए रोपित किये गये पौधों को रक्षित करने की शपथ भी दिलायी। राजीव मिश्रा ने कहा कि पौधों को रोपित करना ही हमारा लक्ष्य नहीं होना चाहिए बल्कि उनकी रक्षा करना एवं सिंचाई व्यवस्था करना भी हमारा कर्तव्य है, तभी हम पृथ्वी को हराभरा रख सकते हैं।

इस अवसर पर उपस्थित जनमानस को वृक्ष वितरित किया गया। रजनीश गुप्ता ने कहा की वृक्ष हमारे जीवन का आधार है एवं प्रत्येक परिवार एवं व्यक्ति को यह संकल्प लेना चाहिए कि वह कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाएं क्योंकि हरे वृक्ष हमें जीवनदायिनी आक्सीजन प्रदान करते हैं।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मनोज रस्तोगी, पूर्व मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र राजपूत, पूर्व पार्षद रीना विक्रम, शक्ति केंद्र संयोजक आनंद शर्मा, वार्ड अध्यक्ष नवीन विरमानी पार्षद गिरीश गुप्ता, मंडल अध्यक्ष मनोज रस्तोगी, पूर्व मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र राजपूत, मंडल उपाध्यक्ष गौरव पांडेय, सोशल मीडिया संयोजक देवा आशीष, शक्ति केंद्र संयोजक आनंद शर्मा, हेमराज शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन यादव / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top