Bihar

पूर्वी कमांड के निर्देश पर बीएसएफ और बिहार पुलिस के बीच समन्वय सम्मेलन

पूर्वी कमांड के निर्देश पर बीएसएफ और बिहार पुलिस के बीच समन्वय सम्मेलन

किशनगंज,01अगस्त (Udaipur Kiran) । सेक्टर हेड क्वार्टर बीएसएफ किशनगंज में बीएसएफ और बिहार पुलिस के बीच एक सम्मेलन का आयोजन गुरुवार को किया गया। इस सम्मेलन की अध्यक्षता संजय शर्मा, डीआईजी फ्रंटियर मुख्यालय उत्तर बंगाल ने की। इस सम्मेलन में विकास कुमार, डीआईजी पूर्णिया रेंज, एसपी किशनगंज, एसपी अररिया, एसपी कटिहार, पी एस भट्टी, डीआईजी, इश औल, डीआईजी सेक्टर हेड क्वार्टर किशनगंज, कमांडेंट, कार्यवाहक कमांडेंट, विजेश राणा, दृतीय कमान अधिकारी, मुकेश कुमार सिंह, उप कमांडेंट और सुभाष कुमार शर्मा, उप कमांडेंट ने भाग लिया।

बैठक के दौरान सीमा अपराधों जैसे मवेशी तस्करी, फेंसिडिल तस्करी, ड्रग्स तस्करी रोकने के उपायों पर चर्चा की गई। बैठक सर्व सम्मति व धन्यवाद ज्ञापन के साथ समाप्त हुई। मीटिंग के दौरान भविष्य में बीएसएफ व बिहार पुलिस एक साथ मिलकर अपराध को रोकने पर सहमति बनी।

(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह / चंदा कुमारी

Most Popular

To Top