CRIME

नारकोटिक्स ने पकड़ा 65 लाख से ज्यादा का डोडा चूरा

नारकोटिक्स ने चित्तौड़गढ़ में डोडा चूरा से भरी स्कार्पियो को पकड़ा।

चित्तौड़गढ़, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के सूचना एवं निवारक प्रकोष्ठ ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। नारकोटिक्स ने साढ़े चार क्विंटल से ज्यादा डोडा चूरा पकड़ा है। इसका अनुमानित मूल्य 65 लाख से ज्यादा बताया गया है। वहीं स्कार्पियो में सवार तस्कर नारकोटिक्स की टीम को छकाते हुवे मौके से भागने में सफल रहे। नारकोटिक्स ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया है।

नारकोटिक्स से मिली जानकारी के अनुसार सूचना एवं निवारक प्रकोष्ठ चित्तौड़गढ़ को खुफिया जानकारी मिली कि गुजरात के पंजीकरण नंबर वाली एक स्कॉर्पियो चित्तौड़गढ़ क्षेत्र से डोडा चूरा भर कर मारवाड़ ले जाएगी। नशीले पदार्थ विरोधी अभियान सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (सीबीएन) की और से चलाया जा रहा है। इसमें सीबीएन चित्तौड़गढ़ के अधिकारियों की एक टीम का गठन कर गुरुवार तड़के कार्यवाही के लिए रवाना किया। इस टीम ने कपासन मार्ग पर निगरानी रखी। टीम ने स्कार्पियो की पहचान कर कई किलोमीटर तक इसका पीछा किया। उक्त वाहन में सवार व्यक्ति वाहन को चित्तौड़गढ़-कपासन हाइवे पर मांदलदा गांव के पास छोड़ कर अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गया। अंधेरा होने के कारण मौके पर वाहन की तलाशी लेना संभव नहीं हो पाया। इस पर स्कार्पियो को सीबीएन कार्यालय चित्तौड़गढ़ लाया गया। यहां स्कॉर्पियो की गहनता से तलाशी ली गई और 23 बोरों में भरा 443.900 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद किया। स्कॉर्पियो के साथ डोडा चूरा को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985 की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जब्त किया है।

(Udaipur Kiran) / अखिल तिवारी

Most Popular

To Top