Madhya Pradesh

पीएम एक्सीलेंस कॉलेज मन्दसौर में माय भारत पोर्टल एवं डिजिटल साक्षरता कार्यशाला संपन्न

पीएम एक्सीलेंस कॉलेज मन्दसौर में माय भारत पोर्टल एवं डिजिटल साक्षरता कार्यशाला संपन्न

मंदसौर। , 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस, राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा गुरुवार को एक दिवसीय जिला स्तरीय माय भारत पोर्टल एवं डिजिटल साक्षरता तथा अभिमुखीकरण प्रशिक्षण आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में पधारें राष्ट्रीय सेवा योजना विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. विजय कुमार वर्मा ने जिले भर से उपस्थित कार्यक्रम अधिकारियों एवं स्वयंसेवकों को माय भारत पोर्टल एवं डिजिटल साक्षरता के अन्तर्गत माय भारत पोर्टल पर कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वयंसेवकों का रजिस्ट्रेशन, इवेंट क्रिएट करना, इंटर्नशिप, सायबर सिक्योरिटी, एमएस आफिस, गूगल फॉर्म, ईमेल, गूगल क्लासरूम, गूगल मीट, पीएफएमएस, एनएसएस जीरो बैलेंस अकाउंट आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्राचार्य डी.सी. गुप्ता ने सम्बोधित करते हुए कहा है कि वर्तमान युग सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी का है। जिसके अन्तर्गत हमें कम्प्यूटर ज्ञान के साथ सायबर सेक्यूरिटी का ज्ञान होना भी आवश्यक है। उन्होने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु बधाई प्रदान की । कार्यक्रम में जिला संगठक डॉ. के.आर. सूर्यवंशी ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण समय-समय पर आयोजित होते रहना चाहिए, जिससे प्रशिक्षित कार्यक्रम अधिकारी अपनी-अपनी इकाईयों में नियमित गतिविधियों का आयोजन सुचारू रूप कर सकें। कार्यक्रम के अन्त समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिल कुमार आर्य ने किया एवं आभार डॉ. गोरा मुवेल ने माना।

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया तोमर

Most Popular

To Top