बचाने आए दादा को भी दी हत्या
की धमकी, युवक उपचाराधीन
हिसार, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । सदर
क्षेत्र के गांव खरड़ अलीपुर में मजदूरी के पैसे देने गए युवक पर गांव के ही दो युवकों
ने तेजधार हथियार सेे हमला कर दिया। यही नहीं, आरोपितों ने उसकी गाड़ी पर तेल डालकर
आग के हवाले कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवक को इलाज के लिए
अस्पताल पहुंचाया और डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी।
बताया जा रहा है कि खरड़ अलीपुर
गांव निवासी बिट्टू गुरुवार सुबह अपनी गाड़ी से खेत में मजदूरों को दिहाड़ी के पैसे
देने के लिए गया हुआ था। जैसे ही बिट्टू खेत में पहुंचा दो युवकों ने उसकी गाड़ी को
रोककर उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जैसे तैसे बिट्टू गाड़ी से बाहर निकाला तो दोनों
युवकों ने उसे पर तेजधार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। बिट्टू के दादा राजेंद्र
ने बताया कि वह आवाज सुनकर जब पहुंचे तो दोनों युवकों ने धमकी दी कि इसको भी गाड़ी
में डालो और गाड़ी में ही जिंदा फूंक दो। वह डर के मारे गांव की तरफ भाग गया। इसके
बाद बिट्टू के दादा राजेन्द्र ने डायल 112 को मामले की सूचना दी। इसके बाद परिवार के
लोग मौके पर पहुंचे। तब तक दोनों युवक बिट्टू को गंभीर रूप से घायल कर और गाड़ी को
आग के हवाले कर फरार हो चुके थे। जब तक परिवार के लोग मौके पर पहुंचे गाड़ी जलकर पूरी
तरह से खाक हो गई थी। युवकों द्वारा तेजधार हथियार से किए हमले से युवक बेसुध पड़ा रहा।
जहां उसकी गाड़ी जलकर राख हो गई।
खेत में बिट्टू पर हुए जानलेना
हमले के बाद परिवार के लोग उसे हिसार के सामान्य अस्पताल लेकर गए, जहां उसका इलाज चल
रहा है। दादा राजेन्द्र का कहना है कि फिलहाल वह बयान देने में असमर्थ है। उसके होश
में आने पर ही असलियत का पता चल पाएगा। बिट्टू पर जानलेवा हमला क्यों किया गया अभी
इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर शर्मा