Uttrakhand

भगवान शिव का रुद्राभिषेक करने से कल्प कल्पांतर के पाप मिट जाते हैं : आचार्य रोशन जगुड़ी

गुप्तकाशी, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । श्री काशी विश्वनाथ भक्त मंडली द्वारा आयोजित महाशिवपुराण कथा के तीसरे दिन आचार्य रोशन जगुड़ी ने महाशिव की दिव्य शक्तियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इस चराचर जीवन में पापियों का काल भगवान शंकर हैं, लेकिन अपने भक्तों पर वे विशेष कृपा करते हैं। उन्होंने कहा कि श्रावण मास भगवान शिव का पवित्र मास है। भगवान शिव का रुद्राभिषेक करने से कल्प कल्पांतर के पाप मिट जाते हैं।

श्रीमद देवी भागवत कथा का वाचन करते हुए आचार्य मुकेश शुक्ला ने देवी के विभिन्न रूपों का वर्णन किया। उन्हाेंने कहा कि भगवान द्वारा मनुष्य रूप में अवतरण बहुत योनियों के बाद होती है। उन्होंने कहा कि मानव मन, वचन और कर्म से शुद्ध होना चाहिए। इस कथा कार्यक्रम का समापन आगामी नाै अगस्त को पूर्णाहुति के साथ हो जायेगा।

(Udaipur Kiran) / बिपिन / सत्यवान / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top