Assam

यात्रियों के सुविधा के लिए दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ाई गई

यात्रियों के सुविधार्थ दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ाई गई

गुवाहाटी, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए अगस्त माह के पहले सप्ताह से हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा के लिए विशेष ट्रेन चार-चार फेराें के लिए और सियालदह – जागीरोड मार्ग पर साप्ताहिक ट्रेन पांच- पांच फेराें के लिए जारी रखने का निर्णय किया है। ये ट्रेनें मौजूदा सेवा दिनों, समय-सारणी और ठहराव के साथ चलेंगी।

पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) सीपीआरओ सब्यसाची डे ने गुरुवार को बताया कि साप्ताहिक विशेष ट्रेन संख्या 03027 (हावड़ा – न्यू जलपाईगुड़ी) साप्ताहिक स्पेशल 7 अगस्त से 28 अगस्त तक प्रत्येक बुधवार को हावड़ा से 23:55 बजे रवाना होगी और अगले दिन न्यू जलपाईगुड़ी 10:45 बजे पहुंचेगी। वापसी दिशा में, ट्रेन संख्या 03028 (न्यू जलपाईगुड़ी – हावड़ा) साप्ताहिक स्पेशल 8 अगस्त से 29 अगस्त तक प्रत्येक गुरुवार को न्यू जलपाईगुड़ी से 12:45 बजे रवाना होगी और अगले दिन हावड़ा 00:10 बजे पहुंचेगी। अपने दोनों तरफ की यात्रा के दौरान यह स्पेशल ट्रेन किशनगंज, मालदा टाउन, आजिमगंज, कटवा और बैण्डेल आदि स्टेशनों से होकर चलेगी।

उन्हाेंने बताया कि इसी तरह ट्रेन संख्या 03105 (सियालदह – जागीरोड) साप्ताहिक स्पेशल 2 अगस्त से 30 अगस्त तक प्रत्येक शुक्रवार को सियालदह से 9:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन जागीरोड 06:30 बजे पहुंचेगी। वापसी दिशा में, ट्रेन संख्या 03106 (जागीरोड – सियालदह) साप्ताहिक स्पेशल 3 अगस्त से 31 अगस्त तक प्रत्येक शनिवार को जागीरोड से 13:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन अपने गंतव्य सियालदह 13:00 बजे पहुँचेगी। यह स्पेशल ट्रेन अपने दोनों तरफ की यात्रा के दौरान गुवाहाटी, गोवालपारा टाउन, न्यू बंगाईगाँव, न्यू अलीपुरद्वार, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, मालदा टाउन, जंगीपुर रोड, आजिमगंज, बैण्डेल, नैहाटी होकर चलेगी।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय कुमार सक्सैना

Most Popular

To Top