CRIME

एमपी की पारदी गैंग ने की थी न्यायिक अधिकारियों के आवास पर चोरी, चार गिरफ्तार, 17 लाख के आभूषण बरामद

चित्तौड़गढ़ पुलिस ने न्यायिक मजिस्ट्रेट के आवास पर हुई चोरी के मामले में पकड़े आरोपित।

चित्तौड़गढ़, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के कपासन में 10 दिन पूर्व दो न्यायिक अधिकारियों के आवास पर दिन दहाड़े हुई लाखों की नकदी व आभूषण चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। मध्यप्रदेश की पारदी गैंग ने इस वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए चोरी का काफी हद तक माल बरामद कर लिया है। आरोपियों ने चार राज्यों में 50 से अधिक नकबजनी, डकैती, चोरी की वारदात को कबूल किया। चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने गुरुवार शाम को पत्रकार वार्ता में दोनों वारदात का खुलासा किया है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि गत 20 जुलाई को कपासन के अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश महेंद्र सोलंकी व अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट निष्ठा पांडे के निवास पर दिन दहाड़े चोरी की वारदात हुई थी। आरोपित दोनों न्यायिक अधिकारियों के आवास से लाखों के आभूषण, घड़ियां, नकदी आदि चोरी कर ले गए थे। इस पर पुलिस ने दो अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए थे। पुलिस ने वारदात का खुलासा के लिए कपासन थाना तथा साइबर सेल की एक टीम का गठन किया गया। इस टीम ने तकनीकी साक्ष्य जुटाए तथा करीब 200 सीसी टीवी कैमरा की रिकॉर्डिंग प्राप्त कर अनुसंधान किया। इसमें आरोपियों के बारे में जानकारी मिली कि उक्त आरोपित अव्वल दर्जे के नकबजन एवं खूंखार किस्म के अपराधी है। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने मध्यप्रदेश के भोपाल सीहोर व राजगढ़ जिले के अलग-अलग स्थान पर दबिश दी। संदिग्ध आरोपियों को डिटेन कर पूछताछ की गई। पुलिस ने वारदात करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इन्होंने चित्तौड़गढ़ के कपासन सहित कई स्थानों पर वारदात करना कबूल किया। पुलिस ने पूछताछ के बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट के आवास से चोरी किया गया करीब 20 तौला सोना, 250 ग्राम चांदी के जेवर तथा ब्रांडेड घड़ियां बरामद कर ली। इनका अनुमानित मूल्य करीब 70 लाख रुपए हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों की ओर से वारदात में प्रयुक्त कार को बरामद कर लिया है।

इनकी हुई गिरफ्तारी

पुलिस ने इस मामले में मध्यप्रदेश के भोपाल में निशातपुर निवासी सचिन पुत्र साइसिंह पारदी, सिरोही जिले के डोडी निवासी पपूून पुत्र सहिसराज पारदी, सिरोह जिले के दोराह निवासी रूप नारायण पुत्र सज्जनसिंह पारदी तथा रामबाबू पुत्र अमरलाल पारदी को गिरफ्तार किया है। इन चारों ही आरोपियों को चार दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपने के आदेश दिए हैं। गिरफ्तार आरोपित सचिन के खिलाफ 26 तो पपून के खिलाफ कुल 13 प्रकरण दर्ज है।

न्यायिक अधिकारी ही प्रार्थी

चित्तौड़ कोर्ट में किया पेश पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कपासन पुलिस की ओर से चोरी के मामले में गिरफ्तार किए इन आरोपियों को कपासन के न्यायालय में ही पेश करना था। लेकिन प्रकरण की सुनवाई करने वाले न्यायिक अधिकारी ही इस मामले में प्रार्थी है। ऐसे में आरोपियों को चित्तौड़गढ़ न्यायालय में पेश किया गया है। इनसे गहन अनुसंधान किया जा रहा है।

राजस्थान की 32 तो देश की 50 से अधिक वारदात कबूली

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने चित्तौड़गढ़ के अलावा अन्य स्थानों पर की गई वारदात को भी स्वीकार किया है। आरोपियों ने मध्यप्रदेश महाराष्ट्र, गोवा व राजस्थान में 25 से अधिक वारदात करना स्वीकार किया है। वहीं राजस्थान में भी चित्तौड़गढ़ टोंक, जहाजपुर, जोधपुर, सिरोही राजसमंद, दौसा, नागौर, पाली, बूंदी, अजमेर व जयपुर में 32 वारदात कबूल की है। वही महाराष्ट्र के रत्नागिरी, अमरावती व लातूर जैसे बड़े शहरों की प्रमुख डकैती की वारदात भी इसी गैंग के द्वारा करना सामने आया है।

(Udaipur Kiran) / अखिल तिवारी

Most Popular

To Top