Haryana

सोनीपत: विदेश भेजने के नाम पर साढे सात लाख की ठगी

18 Snp-      सोनीपत: सांकेतिक फोटो

सोनीपत, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । गन्नौर में विदेश भेजने के नाम पर तीन युवकों से 7 लाख 50

हजार रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। काम नहीं होने पर पैसे वापस मांगे तो

जान से मारने की धमकी दी गई है। पीड़ित युवकों ने शिकायत थाना गन्नौर में दी है। शिकायत में चिरस्मी गांव के विशाल, समालखा के भोड़वाल माजरी

निवासी नीटू व पलवल के जटौला गांव के रहने वाले जतिन ने गुरुवार को बताया कि उनकी जानकारी

कैथल जिले में पूंडरी के रहने वाले ज्योति व गुरजीत से इंस्टग्राम के माध्यम से हुई

थी। ज्योति व गुरजीत ने उन्हें अश्वासन दिया कि वह निश्चित समय में उनका जर्मनी देश

का वर्क विजा लगवा कर उन्हें जर्मनी भेज देंगे। इसके लिए उन्होंने विशाल, नीटू व जतिन

से 7 लाख 50 हजार रुपये की मांग की।

ज्योति व गुरजीत की बातों में आ कर तीनों युवकों ने ज्योति

के खाते में 4 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। ज्योति व गुरजीत ने कहा कि उनका रूस देश

में टूरिस्ट वीजा लगवा दिया है। रूस पहुंचने पर उन्हें तीन साल का वर्क परमिट मिल जाएगा।

इसलिए उन्होंने आरोपितों को बकाया 3 लाख 50 हजार रुपये नकद दिल्ली एयरपोर्ट पर सौंप

दिए। आरोप है कि रूस जाने के बाद उन्हें वर्क परमिट नहीं मिला और उन्हें रूस से डिपोर्ट

कर दिया गया। वह 75 हजार रुपये खर्च कर वापस भारत लौटने को मजबूर हुए। जब आरोपितों

से रुपये वापिस मांगे तो बोले जान से मरवा देंगे। पीड़ितों की शिकायत पर गन्नौर थाना पुलिस ने आरोपित ज्योति

व गुरजीत के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) परवाना शर्मा

Most Popular

To Top