लगभग 47 लाख की ठगी मामले में वांछित थे आरोपी
हिसार, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिसार साइबर थाना पुलिस ने साइबर ठगी के मामलों में संलिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी भाई का पोता बन रिटायर्ड कर्मचारी से 27 लाख 17 हजार 594 रुपए की ठगी करने व शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 19 लाख 57 हजार को ठगी के मामलों में वांछित थे।
साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद रफीक ने गुरुवार को बताया कि पुलिस ने हिसार निवासी एक कर्मचारी से उसके भाई का पोता बनकर की गई 27 लाख 17 हजार 594 रुपए की धोखाधडी मामले में एक आरोपी मेरठ के दौलतपुर निवासी आकाश को गिरफ्तार किया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि कर्मचारी से ठगी गई धनराशि उपरोक्त आरोपी आकाश के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की गई। आरोपी ने अपना फर्जी आधार कार्ड तैयार करवाकर उस पर बैंक अकाउंट खुलवाया और उस अकाउंट को 11 हजार रुपए में अन्य आरोपियों को बेच दिया। पुलिस ने आरोपी से फर्जी और ओरिजनल आधार कार्ड बरामद किए है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। मामले की जांच जारी है।
पुलिस के अनुसार थाना साइबर में हिसार निवासी एक कर्मचारी से विदेश में रह रहे उसके भाई का पोता बन 27 लाख 17 हजार 594 रुपए की ठगी के बारे शिकायत प्राप्त हुई। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह रिटायर्ड कर्मचारी है। इस वर्ष 31 जनवरी को उसके व्हाट्सएप पर उसके भाई के पोते के नाम से फोन आया। फोन करने वाले ने शिकायतकर्ता से उसके दोस्त की दादी बहुत ज्यादा बीमार होने और कनाडा पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार करने का बहाना बना अलग अलग ट्रांजेक्शन में 27 लाख 17 हजार 594 रुपए अलग अलग बैंक अकाउंट में जमा करवाए। इसी बीच शिकायतकर्ता को विश्वास दिलाने के लिए उसके बैंक अकाउंट में 18 लाख 45 हजार रुपए की जमा कराने की रसीद भी शिकायतकर्ता के व्हाट्सएप पर भेजी।
एक अन्य मामले में हिसार साइबर पुलिस ने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 19 लाख 57 हजार ठगी मामले में तीन आरोपियों को काबू किया है। साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शेयर मार्केट में निवेश कर लाभ दिलाने के नाम से की गई 19 लाख 57 हजार रुपए की ठगी मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में साइबर थाना में 9 मार्च को शेयर मार्केट में निवेश कर लाभ दिलाने के नाम पर की गई 19 लाख 57 हजार की ठगी बारे शिकायत प्राप्त हुई। इस पर केस दर्ज करके साइबर ठगी की वारदात में संलिप्त 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपी ठगी की वारदात में संलिप्त थे। आरोपियों से पूछताछ जारी है। तीनों को अदालत में पेश किया गया, जहां से तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर शर्मा