Uttar Pradesh

ऑस्ट्रेलिया में मिली सीएसए कुलपति को मानद उपाधि

ऑस्ट्रेलिया में मिली सीएसए कुलपति को मानद उपाधि

कानपुर,01 अगस्त (Udaipur Kiran) । आस्ट्रेलिया की वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में चांसलर ने चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति डॉ.आनंद कुमार सिंह को मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। यह जानकारी गुरुवार को सीएसए के मीडिया प्रभारी डॉ.खलील खान ने दी।

उन्होंने बताया कि आस्ट्रेलिया की वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में चांसलर ने डॉ. आनंद कुमार सिंह को डॉक्टर ऑफ साइंस की उपाधि से सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें वैश्विक रूप से हार्टिकल्चर इंडस्ट्री में उत्कृष्ट योगदान के लिए मानद उपाधि दी गई है।

यह पहला मौका है, जब विदेश में किसी कृषि विवि के वैज्ञानिक को मानद उपाधि से सम्मानित किया गया हो। डॉ. सिंह ने सब्जी व मसालों के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है। उन्होंने इन दोनों ही क्षेत्र में प्रसंस्करण और इंडस्ट्री के साथ किसानों को लेकर प्रभावशाली काम किया है, जिसका लाभ वैश्विक स्तर पर हुआ है। डॉ. सिंह की इस उपलब्धि पर विवि के सभी वैज्ञानिक, अधिकारी व शिक्षकों ने बधाई दी है।

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल / बृजनंदन यादव

Most Popular

To Top