Haryana

टीवीएसएन प्रसाद बने हरियाणा के पूर्णकालिक मुख्य सचिव

-हरियाणा के आठ आईएएस और 4 एचसीएस अधिकारियों का तबादला

चंडीगढ़, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल के सेवानिवृत होने के बाद अफसरशाही में बड़ा फेरबदल किया गया है। कार्यकारी मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद को पूर्णकालिक मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। विधानसभा चुनाव से पहले नायब सरकार ने 8 आईएएस और 4 एचसीएस अधिकारियों का तबादला किया है।

नए आदेशों के मुताबिक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी टीवीएसएन प्रसाद को हरियाणा का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। उन्हें सामान्य प्रशासन, मानव संसाधन, कार्मिक, प्रशिक्षण, संसदीय कार्य, सतर्कता विभाग और प्रभारी योजना समन्वय के सचिव की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही उन्हें नई दिल्ली के हरियाणा भवन में चीफ रेजिडेंट कमिश्नर भी लगाया गया है। श्रम आयुक्त मनी राम शर्मा को आयुष्मान भारत हरियाणा स्वास्थ्य संरक्षण प्राधिकरण का मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा गृह विभाग का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है। शहरी स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक और विशेष सचिव तथा राज्य शहरी आजीविका मिशन और राज्य अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी के मिशन निदेशक यश पाल को भूमि जोत चकबंदी एवं भू-रिकार्ड तथा विशेष अधिकारी (मुख्यालय) एवं विशेष एल.ए.ओ तथा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे डॉ. शालीन को पर्यटन विभाग के निदेशक और विशेष सचिव की जिम्मेवारी सौंपी गई है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की विशेष सचिव आमना तसनीम को कॉन्फेड का प्रबंध निदेशक और हरियाणा राज्य अनुसूचित जाति आयोग का सचिव और नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे राम कुमार सिंह को अंबाला का जिला नगर आयुक्त और नगर निगम अंबाला का आयुक्त बनाया गया है। अंबाला नगर निगम आयुक्त संगीता तेतरवाल को श्रम आयुक्त हरियाणा तथा श्रम विभाग का विशेष सचिव, एचएसवीपी पंचकूला की प्रशासक नेहा सिंह को नेहा सिंह को अतिरिक्त रेजिडेंट कमीश्नर हरियाणा भवन नई दिल्ली की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसके साथ ही एचसीएस अधिकारियों में अंबाला जिला परिषद सीईओ नवीन कुमार आहूजा को हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड का सचिव, हरियाणा पर्यटन विकास निगम के जीएम वीरेंद्र चौधरी को एमडी शाहाबाद शुगर मिल, आबकारी एवं कराधान विभाग के संयुक्त आयुक्त डॉ. इंद्रजीत सिंह को हरियाणा पर्यटन विकास निगम का महाप्रबंधक और शाहाबाद शुगर मिल एमडी राजीव प्रसाद को राजीव प्रसाद को संयुक्त आबकारी एवं कराधान आयुक्त नियुक्त किया गया है।

(Udaipur Kiran) शर्मा / सुनीत निगम

Most Popular

To Top