Haryana

हिसार: आईटी कंपनी में विश्वविद्यालय का परचम लहराएंगे चयनित विद्यार्थी :बिश्नोई

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई

गुजवि के 16 विद्यार्थियों का शीर्ष आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में चयन

हिसार, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । यहां के गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के बीटेक सीएसई, आईटी एवं ईसीई पाठ्यक्रमों के 16 विद्यार्थियों का चयन शीर्ष आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में हुआ है।

चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने गुरुवार को कहा कि एनएएसी द्वारा ‘ए प्लस’ मान्यता प्राप्त गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय शिक्षा एवं विद्यार्थी के कौशल विकास में उत्कृष्टता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को कायम रखे हुए है। इसकी अभिव्यक्ति टीसीएस जैसी शीर्ष आईटी कंपनी में विश्वविद्यालय के 16 विद्यार्थियों के चयन के रूप में हुई है। यह समग्र विद्यार्थी विकास के प्रति विश्वविद्यालय के समर्पण को दर्शाता है। इसमें विश्वविद्यालय की व्यापक संवारने वाली गतिविधियों पर जोर दिया गया है, जो विद्यार्थियों को पेशेवर उत्कृष्टता एवं व्यक्तिगत विकास दोनों के लिए तैयार करती हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि चयनित विद्यार्थी कंपनी में विश्वविद्यालय का परचम लहराएंगे। कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने भी विद्यार्थियों, उनके परिजनों एवं संकाय सदस्यों को इस सफलता के लिए बधाई दी।

डीन एफईटी प्रोफेसर संदीप आर्य ने बताया कि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज एक प्रसिद्ध आईटी सेवा, परामर्श और व्यावसायिक समाधान संगठन है, जो 50 से अधिक वर्षों से दुनिया के कई सबसे बड़े व्यवसायों के साथ उनके परिवर्तन की यात्रा में भागीदारी कर रहा है। उन्होंने आगे कहा कि हमारे विद्यार्थी पिछले कई वर्षों से लगातार टीसीएस में जा रहे हैं। प्लेसमेंट निदेशक डॉ. प्रताप सिंह ने कहा कि टीसीएस द्वारा चयन इसकी टीसीएस नेशनल क्वालिफायर टेस्ट (एनक्यूटी) भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से किया गया है, जो दो चरणों में हुआ।

पहले दौर में ऑनलाइन एप्टीट्यूड और कोडिंग टेस्ट आयोजित किया गया और टीसीएस निंजा व डिजिटल प्रोफाइल के लिए दूसरे दौर में विद्यार्थियों द्वारा एक तकनीकी, प्रबंधन और मानव संसाधन साक्षात्कार दिया गया। 16 चयनित विद्यार्थियों में से 10 विद्यार्थियों को 3.30 लाख रुपये वार्षिक पैकेज के साथ टीसीएस निंजा प्रोफाइल की पेशकश की गई है और 6 विद्यार्थियों को सात लाख रुपये वार्षिक पैकेज के साथ टीसीएस डिजिटल प्रोफाइल की पेशकश की गई है।

सहायक निदेशक डॉ. आदित्य वीर सिंह ने बताया कि बीटेक सीएसई से विद्यार्थी अमन वर्मा, सचिन नैन, साहिल लोहान, सौरभ जैन, बीटेक आईटी से गौतम जैन तथा बीटेक ईसीई से रिचा माथुर को सात लाख रुपये वार्षिक पैकेज के साथ टीसीएस डिजिटल प्रोफाइल के लिए चयनित किया गया है, जो टीसीएस की अत्याधुनिक तकनीकों और डिजिटल परिवर्तन परियोजनाओं पर केंद्रित है। उन्होंने बताया कि 2024 के पासिंग आउट बैच बीटेक सीएसई से विद्यार्थी अंकित यादव, पंकज गुप्ता, रोहित गोयल, विवेक गुप्ता और बीटेक आईटी से मंजीत रावत, बीटेक ईसीई से नित्या गोयल, शारदा झा, सन्नी अग्रवाल, तुषार और शुभंगम डेय को 3.30 लाख रुपये वार्षिक पैकेज के साथ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के लिए टीसीएस निंजा प्रोफाइल मिला है। एमसीए की तेजस्वी यादव ने विद्यार्थी समन्वयक के रूप में प्लेसमेंट प्रक्रिया का समन्वय किया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर शर्मा

Most Popular

To Top