Haryana

फरीदाबाद : अवैध बैसमेंट के खिलाफ प्रशासन ने शुरू की कार्रवाई

बैसमेंट में बने स्पा सेंटर को सील करते कर्मचारी

फरीदाबाद, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिल्ली कोचिंग सेंटर में हुई हादसे के बाद निगम प्रशासन ने फरीदाबाद शहर में अवैध रुप से बनी बैसमेंट पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में गुरुवार को नगर निगम के संयुक्त आयुक्त के नेतृत्व में निगम की टीम ने एनआईटी स्थित एक बिल्डिंग की बैसमेंट में बने स्पा सेंटर को सील कर दिया। इसके अलावा निगम अधिकारियों ने ऐसे अनेकों बैसमेंटों को टारगेट करना शुरू कर दिया है, जो कि सुरक्षा के लिहाज से ठीक नहीं है और जहां लोगों को ज्यादा आना जाना रहता है।

नगर निगम के जेई संदीप ने बताया कि आज की कार्यवाही की शुरूआत एनआईटी से की गई है और करीब पांच से दस यूनिटों को आज सील किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निगमायुक्त के सख्त आदेश है कि जो बैसमेंट सुरक्षा के लिहाज से ठीक नहीं है, उन्हें तुरंत सील किया जाए। उल्लेखनीय है कि दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर में चार छात्रों की बैसमेंट की लाईब्रेरी में पानी आने के चलते डूबने से मौत हो गई थी, जिसके बाद फरीदाबाद में बनी अवैध बैसमेंटों को लेकर प्रशासन ने कार्रवाई का फरमान जारी कर दिया था।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर शर्मा

Most Popular

To Top