बलरामपुर, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के कोल्हुआ गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब हिरिया नदी में बहकर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश आई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। यह मामला वाड्रफनगर चौकी का है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं।
जानकारी के अनुसार आज गुरुवार सुबह कोल्हुआ गांव ग्रामीण हर रोज की तरह नदी की ओर गए हुए थे। इस दौरान उन्होंने नदी में बहकर आए किनारे पर आए शव को देखा। इस पर उन्होंने तुरंत गांव के सरपंच को सूचित किया, जिन्होंने पुलिस को जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं, जिससे यह प्रतीत होता है कि मृतक पर लाठी-डंडे जैसे किसी वस्तु से हमला किया गया है। प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है।
मामले में चौकी प्रभारी डाकेश्वर सिंह ने बताया कि, सूचना के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंच गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया जा रहा है। वहीं शव का अभी तक शिनाख्त नहीं हो सका है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और मृतक नदी तक कैसे पहुंचा इसकी पूरी जानकारी जुटाने में लगी है।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल