जयपुर, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) मुख्यायल टीम ने बुधवार को सीतापुरा में दीपशिखा बीएड कॉलेज में ट्रैप की कार्रवाई करते हुए कॉलेज के कैशियर राजकमल और क्लर्क बीना चौधरी को 36 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेन्द्र चौधरी ने बताया कि एक स्टूडेंट सात दिन पहले शिकायत लेकर एसीबी कार्यालय पहुंचा था और उसने शिकायत दी थी कि वह दीपशिखा बीएड कॉलेज का बीएड फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है। एग्जाम में एडमिट कार्ड देने के बदले कॉलेज के कैशियर राजकमल और क्लर्क बीना चौधरी 36 हजार रुपये की डिमांड कर रहे हैं। वहीं शिकायतकर्ता ने इस मामले को लेकर कॉलेज के एमडी से लेकर सीनियर अधिकारियों को भी जानकारी दी लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया। वहीं कैशियर और क्लर्क बार-बार रिश्वत लेने के लिए धमका रहे थे कि रुपये नहीं दिए तो एडमिट कार्ड नहीं मिलेगा और परीक्षा में नहीं बैठ पाएगा।
एएसपी ने शिकायत सत्यापन होने पर टीम बुधवार को कॉलेज पहुंची। इस दौरान पीड़ित छात्र ने काउंटर पर रुपये दिए लेकिन आरोपियों की ओर से किसी तरह की कोई रसीद नहीं दी गई। इस पर टीम ने बीना चौधरी और राजकमल को गिरफ्तार किया। एसीबी को शक है कि कॉलेज में दूसरे स्टूडेंट से भी रुपये वसूले जाते हैं। इस पर टीम ने कॉलेज के अन्य छात्रों से भी अवैध पैसा लेने की बात को लेकर जांच करना शुरू कर दिया है। एसीबी की टीम एसीबी मुख्यालय में दीपशिखा बीएड कॉलेज के दोनों कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय