Madhya Pradesh

ग्रामीणों ने चक्काजाम कर किया प्रर्दषन

आगरमालवा, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में स्थित एक शासकीय

पीएमश्री हाईस्कूल स्कूल के प्रार्चाय द्वारा स्कूली बच्चों को सनातन धर्म विरोधी ज्ञान

बांटने का विरोध करते हुए लगभग आठ गांवों के ग्रामीणों ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर चक्काजाम

कर प्रदर्शन किया। मामले में आगरमालवा कोतवाली पुलिस ने प्राचार्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज

की है।

गौरतलब है कि गत दिनों सोशल मीडिया पर ग्राम पालखेड़ी स्थित

शासकीय स्कूल के प्राचार्य कैलाशचन्द्र मालवीय का एक कथित आडियो वायरल हुआ था, ऑडियो

में प्राचार्य द्वारा सनातन धर्म विरोधी वक्तव्य को लेकर बुधवार को ग्राम पालखेड़ी,

कचनारिया, पित्थ्याखेड़ी, कांकर, जोगपुरा सहित क़रीब आठ गांवों के ग्रामीणों द्वारा आगरमालवा

जिला मुख्यालय के बड़ौद रोड़ चौराहे पर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया। सोशल मीडिया

पर वायरल हो रहा मैसेज जो पीएम श्री हाईस्कूल ग्राम पालखेड़ी के प्राचार्य कैलाशचंद्र

मालवीय का है, जिसमे प्राचार्य द्वारा अपने उद्बोधन में सनातन धर्म ब्राह्मण समाज विरोधी,

बच्चो को मंदिरों में जाने से रोकने, अंग्रेजो के गुलामी काल को अच्छा बताने, जिला

कलेक्टर, संभागायुक्त को अपशब्द बोलने आदि विषयों पर विद्यालय के सभाहाल में उपस्थित

बच्चो के सामने भाषण देने के कृत्यों की ग्रामीणों द्वारा निंदा करते हुए कार्यवाही

की मांग की गई है। वही ग्रामीणों के प्रदर्शन के बाद आगरमालवा के सीएसपी मोतीलाल कुशवाह

के अनुसार मामले में एफआईआर दर्ज की गई है, ऑडियो को जांच में लेकर वैधानिक कार्रवाई

की जाएगी है।

(Udaipur Kiran) / रितेश शर्मा / डॉ. मयंक चतुर्वेदी / जितेन्द्र तिवारी तोमर

Most Popular

To Top