RAJASTHAN

सफाई कर्मचारियों की सरकार से पहले दौर की वार्ता विफल, शहर में लगे गंदगी के ढेर

जयपुर, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से शहर की सफाई व्यवस्था बेहाल होने लगी है। शहर की मुख्य सड़कों से लेकर गली-कॉलोनियों की सड़कों पर अब बड़े कचरे के ढेर नजर आने लगे है। सफाई कर्मचारियों का आंदोलन आठ दिन से अनवरत जारी है। नगर निगम और दूसरे गुट के सफाई कर्मचारियों के सारे प्रयास नाकाफी साबित हो रहे है। ऐसे में आमजन को अब गदंगी के साथ बीमारियों से भी जूझना पड़ सकता है।

संयुक्त वाल्मीकि एवं सफाई श्रमिक संघ के आह्यन पर जयपुर शहर एवं सम्पूर्ण राजस्थान में शांति और गांधीवादी तरीकों से आंदोलन चलाया जा रहा है। बुधवार को भी जयपुर सहित प्रदेशभर में अलग-अलग जगहों पर प्रभात फेरिया और जुलुस निकाले गए। बुधवार को जयपुर में आदर्श नगर जोन में गलता गेट से रामगंज चौपड तक, सिविल लाइन जोन में पीडब्लूडी चौराहा हसनुपरा से चार दरवाजा तक और मुरलीपुरा एवं विद्याधर नगर जोन में चौमूं पुलिया से रोड नम्बर 1 सीकर रोड तक प्रभात फेरी और जुलूस निकाला गया। बुधवार दोपहर में जयपुर शहर सहित सम्पूर्ण राजस्थान के सफाई श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों की मीटिंग को हैरिटेज यूनियन कार्यालय में रखी गई। इसमें 1 अगस्त को सम्पूर्ण राजस्थान के पदाधिकारियों को आमत्रिंत करने का फैसला लिया गया। गुरुवार को आयोजित मीटिंग में आन्दोलन की आगामी रणनीति को लेकर कार्य योजना बनाई जाएगी। बुधवार शाम को निदेशक स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक सुरेश आेला की अध्यक्षता में राजस्थान के संगठनों सफाई कर्मचारी संगठनों की 35 सदस्य दल की वार्ता हुई, जिससे यूनियन एवं प्रशासन के बीच वार्ता विफल हुई ।

(Udaipur Kiran) / राजेश / संदीप

Most Popular

To Top