CRIME

कस्टमर केयर को फोन किया, निकल गए 4.47 लाख रुपये

फोटो--31एचएएम- 5 कस्टमर केयर को फोन किया निकल गए 4.47 लाख

हमीरपुर, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । जनपद में एक ग्राहक को एप काम न करने पर कस्टमर केयर का नम्बर डायल करना महंगा पड़ गया। कस्टमर केयर में फोन करने के बाद ग्राहक को पैसा अपडेट होने की बातों का झांसा देकर खाते से 4.47 लाख रुपये निकाल लिए गये। बुधवार को पीड़ित ने इस सम्बंध में साइबर क्राइम थाने में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

थाना कुरारा के गल्ला मंडी के सामने निवास करने वाले संजीव कुमार ओमर ने बताया कि उनका आइडीबीआई बैंक में खाता है। पेटीएम काम न करने पर उन्होंने कस्टमर केयर का नम्बर सर्च किया, जिसमें एक नम्बर मिला। उन्होंने इस नम्बर को डायल किया और जैसा वह बताता गया वे वैसा करते गये। समय-समय पर उनके खाते से पैसा कटता रहा, जिस पर उन्होंने पैसा कटने की बात बताई। इस पर कस्टमर केयर ने पैसा अपडेट होने का झांसा दिया और कुछ ही देर में उनका फोन हैंग होकर बंद हो गया। कुछ देर बाद जब मोबाइल फोन खोला तो उन्होंने रुपये की जांच की ताे उनके खाते से 4.47 लाख रुपये कट चुके थे। दोबारा नम्बर मिलाने पर वह स्विच आफ बताने लगा।

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा / दीपक वरुण / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top