बाराबंकी, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । कोठी थाना क्षेत्र के बाबापुरवा गांव के पास जंगल मे लखनऊ निवासी सुजीत का शव मिलने की घटना का बुधवार को खुलासा करते हुए पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। अवैध संबंधों के चलते सुजीत को शराब पिलाने के बाद चाकू से गोदकर मौत के घाट उतारा गया था।
कोठी थाना क्षेत्र के बाबापुरवा गांव के जंगल में 29 जुलाई को एक युवक का शव बरामद हुआ था। मृतक की पहचान लखनऊ के धरमंगत खेड़ा निवासी
सुजीत (22) के रूप में हुई थी। परिजनों ने उसके ही दोस्त शिवा व एक अन्य युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस टीम ने बुधवार को हत्याभियुक्त लखनऊ निवासी शेर सिंह उर्फ शिवा और सलीम को मैकू का पुरवा चौराहा के पास से गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से आलाकत्ल एक अदद चाकू, मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद की गयी।
पुलिस के मुताबिक, अभियुक्त शेर सिंह उर्फ शिवा वर्तमान में आजाद नगर बड़ी मस्जिद के पीछे एक किराये का कमरा लेकर रहता था। बंथरा निवासी श्यामू के साथ सहालक में खाना बनाने का काम करता है। 03 वर्ष पूर्व शेर सिंह, श्यामू के साथ सुजीत उर्फ बैठू के घर पर भण्डारा एवं गोदभराई के कार्यक्रम में खाना बनाने गया था। उसी दौरान शेर सिंह का सुजीत से परिचय हुआ और धीरे-धीरे जान पहचान होकर एक दुसरे के घर आने जाने लगे। शेर सिंह का पहले से श्यामू की पत्नी साबिया के साथ संबंध चल रहा था। कुछ दिनों बाद उसे पता चला कि साबिया का संबंध सुजीत से हो गया है। साबिया उसे अधिक पसंद कर रही है। इसी बात से अन्दर-अन्दर अभियुक्त शेर सिंह को सुजीत उर्फ बैठू के प्रति नफरत होने लगी। उसने अपने अन्य साथी सलीम के साथ मिलकर सुजीत को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। 29 जुलाई को फोन करके अपने घऱ आजाद नगर बुलवाया और बकरा खरीदने के बहाने अपनी मोटर साइकिल से बाबा का पुरवा बाराबंकी ले गया। तीनों में जंगल मे बैठकर शराब पी। सुजीत के अधिक नशे में होने पर दोनों ने उसकी गर्दन रेतकर हत्या कर दी। शव को जंगल में छिपाकर वापस लखनऊ चले गए। अभियुक्तों ने अपना गुनाह स्वीकार लिया है। सुजीत की हत्या में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / दीपक वरुण / मोहित वर्मा