Uttrakhand

जीर्ण-शीर्ण भवन में कट रहा जवाड़ी के ग्रामीण परिवार का जीवन

जवाड़ी स्थित सुरेन्द्र लाल का जीर्ण-शीर्ण भवन

रुद्रप्रयाग, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय से सटे जवाड़ी गांव निवासी सुरेन्द्र लाल का आवासीय भवन जर्जर स्थिति में है। मानसून सीजन में सबसे ज्यादा परेशानियां हो रही हैं। भवन की छत से पानी टपक रहा है और टिनशेड भी उखड़ चुका है। किसी तरह खण्डहर भवन में गरीब परिवार रहने के लिए मजबूर हैं। समस्या को लेकर कई बार विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष से लेकर प्रशासन से पत्राचार किया जा चुका है, बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, विधायक भरत सिंह चौधरी एवं डीएम सौरभ गहरवार को दिए ज्ञापन में जवाड़ी गांव निवासी सुरेन्द्र लाल ने कहा कि वर्षों से उनका परिवार जीर्ण-शीर्ण भवन में रहने के लिए मजबूर है। परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी खराब है कि दो समय का खाना जुटाना भी मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि मानसून सीजन में जीर्ण-शीर्ण भवन में रहने में बहुत सारी दिक्कतें उठानी पड़ती हैं। छत से पानी टपकता है और टिनशेड भी उखड़ गया है। बारिश होने पर परिवार के साथ ही स्वयं अन्य जगह रहने के लिए मजबूर होना पड़ता है। समस्या को लेकर कई बार विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष से लेकर प्रशासन के चक्कर लगाए गए, मगर किसी भी स्तर से अब तक कोई भी मदद नहीं मिल पाई है। उन्होंने कहा कि जीर्ण-शीर्ण भवन में रहने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, जिसके लिए प्रशासन और सरकार के जनप्रतिनिधि दोषी रहेंगे।

पूर्व जिला पंचायत सदस्य आशा डिमरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ गरीब जनता को नहीं मिल पा रहा है। जिला मुख्यालय से सटे जवाड़ी गांव में कई ऐसे अनुसूचित परिवार हैं, जिन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसके लिए सक्षम अधिकारियों के साथ ही सरकार के जनप्रतिनिधि साफ तौर पर दोषी हैं, जो योजनाओं का लाभ गरीब जनता तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं। उन्होंने जल्द से जल्द ग्रामीण सुरेन्द्र लाल को मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता के साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने की मांग की है।

(Udaipur Kiran) / Rohit Dimri / सत्यवान / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top