Uttrakhand

‘जीवन कौशल: अभिवृत्ति और प्रेरणा’ विषय पर व्याख्यान आयोजित

व्याख्यानमाला में उपस्थित प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं।

नैनीताल, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । कुमाऊं विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग द्वारा ‘जीवन कौशल: अभिवृत्ति और प्रेरणा’ विषय पर विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ज्योति जोशी के नेतृत्व में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर जेपी भट्ट के साथ एक व्याख्यान आयोजित किया गया।

कला संकायाध्यक्ष प्रो. पीएस बिष्ट, प्रो. अर्चना श्रीवास्तव, डॉ. प्रियंका नीरज रुवाली और एमबीजीपीजी कॉलेज हल्द्वानी की डॉ. उर्वशी पांडेय की विशिष्ट उपस्थिति में आयोजित कार्यशाला में प्रो. भट्ट ने अरुणिमा सिन्हा (जो शारीरिक अक्षम होने के बावजूद माउंट एवरेस्ट पर चढ़ी), विल्मा रुडोल्फ (जिन्हें पोलियो के बावजूद ओलंपिक चैंपियन बनने का सम्मान प्राप्त हुआ), और जेके राउलिंग (जिन्हें असफलताओं के बावजूद हैरी पॉटर सीरीज में सफलता मिली) के प्रेरक उदाहरणों के साथ जीवन कौशल की व्यापकता पर प्रकाश डाला। इसके अलावा उन्होंने अभिवृत्ति और प्रेरणा की अवधारणाओं पर भी विस्तार से बताया। वहीं प्रो. ज्योति जोशी ने अभिवृत्ति और प्रेरणा की अन्योन्याश्रयता पर विचार रखे। प्रो. अर्चना श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित और डॉ. प्रियंका नीरज रुवाली संचालन किया।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / Satyawan / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top