Assam

पूसीरे ने समपार फाटकों पर डुअल गेट फोन की दी सुविधा

पूर्वोत्तर सीमा रेलवे
पूर्वोत्तर सीमा रेलवे

गुवाहाटी, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) अपने क्षेत्र में समपार फाटकों (एलसी) पर मौजूदा गेट फोन के स्थान पर दो गेट फोन लगा रहा है। इससे गेट फोन की विफलता की अवधि को कम करने में मदद मिलेगी, जिससे अक्सर परिचालन संबंधी समस्याएं पैदा होती हैं।

पूसीरे के 1447 समपार फाटकों में से अब तक 1030 फाटकों पर डुअल गेट फोन की सुविधा दी जा चुकी है। नॉन-इंटरलॉक्ड लेवल क्रॉसिंग गेटों पर वॉयस रिकॉर्डिंग की भी सुविधा है। यह पहल रेलवे की दक्षता और यात्री सुरक्षा में सुधार के लिए पूसीरे की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। डुअल गेट फोन लगाने से गेटमैन और स्टेशन मास्टर के बीच निर्बाध संचार की सुविधा मिलती है, जिससे समय पर सामंजस्य सुनिश्चित होता है।

कटिहार मंडल में 40 समपार फाटक, अलीपुरद्वार मंडल में 253 समपार फाटक, रंगिया मंडल में 290 समपार फाटक, लामडिंग मंडल में 163 समपार फाटक और तिनसुकिया मंडल में 284 समपार फाटक पर अब तक डुअल गेट फोन की सुविधा प्रदान की जा चुकी है। जून, 2024 में कटिहार मंडल में 8 समपार फाटक और रंगिया मंडल में 4 समपार फाटकों को वॉयस रिकॉर्डिंग की सुविधा से युक्त किया गया है।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय कुमार सक्सैना

Most Popular

To Top