बिजनौर, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) | नगीना थाना क्षेत्र में लूट की झूठी खबर देने वाले फाइनेंस कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उनका गबन संबंधी धाराओं में चालान कर दिया। झूठी लूट की खबर का खुलासा होने पर नगीना पुलिस ने राहत की सांस ली।
फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस कंपनी के दो कर्मचारी अंकुश कुमार, निवासी कामराजपुर मंडावली व बिट्टू कुमार निवासी सरखेड़ी के पास बेगमपुर शादी व तेलीपुरा से पैसों का कलेक्शन कर के वापस आ रहे थे। जब वह नगीना अकबराबाद रोड पर धर्मपुरा के पास पहुंचे तो पहले से ही दो बदमाश बाइक लिए हुए खड़े थे तथा चार बदमाश पीछे से दो बाइकों पर आए। दोनों कर्मचारियों की बाइक रुकवा कर बिट्टू से लगभग 95 हजार के कलेक्शन से भरा बैग छीन कर फरार हो गए थे।
सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी राकेश वशिष्ठ, थाना प्रभारी प्रवेश पाठक व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज, एसएसआईं दीपक कुमार, बिश्नोई सराय पुलिस चौकी इंचार्ज सुभाष तोमर, लाल सराय पुलिस चौकी इंचार्ज उदय राज ने मौके पर पहुंचे और क्षेत्र में कांबिग शुरू कर दी।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज ने दोनों कर्मचारियों से जब अपनी गाड़ी में बैठ कर कड़ाई से पूछताछ की तो लूट की घटना झूठी निकली। अंकुश के पास जो बैग था, उसमें लगभग 93 हजार रुपए निकले। पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल के पास ही बैग पड़ा हुआ मिला था। जिसमें कलेक्शन किए हुए रुपए भी मिल गए थे। पुलिस ने लूट को फर्जी मानते हुए फाइनेंस कंपनी के मैनेजर की तहरीर पर अंकुश व बिट्टू के खिलाफ गबन संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों का चालान करते हुए कार्रवाई की।
(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा