Haryana

झज्जर: अंडर-17 व 20 कुश्ती प्रतियोगिता के लिए पहलवानों का ट्रायल 2 व 3 को

राकेश कोच।

-19 से 25 अगस्त तक जॉर्डन कुश्ती संघ द्वारा अम्मान में कराई जाएगी प्रतियोगिता

झज्जर, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । 19 से 25 अगस्त तक जॉर्डन कुश्ती संघ द्वारा अम्मान में अंडर-17 व 20 फ्री स्टाइल, ग्रीको रोमन स्टाइल और महिला कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया बहादुरगढ़ के सेक्टर-2 स्थित मॉर्डन स्कूल परिसर में होगी। चयन 2 व 3 अगस्त को किया जाएगा। अंडर-17 व 20 खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया हरियाणा रेसलिंग एसोसिएशन द्वारा की जाएगी। यह जानकारी हरियाणा रेसलिंग एसोसिएशन के महासचिव राकेश कोच ने दी।

राकेश कोच ने बुधवार को बताया कि अम्मान में जॉर्डन कुश्ती महासंघ द्वारा अंडर-17 व 20 कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। 2 अगस्त को फ्री स्टाइल और ग्रीको रोमन स्टाइल में 45, 48, 51, 55, 60, 65, 71, 80, 92 और 110 किलोग्राम के पहलवान भाग लेंगे। जबकि महिला कुश्ती प्रतियोगिता में 40, 43, 46, 49, 53, 57, 61, 65, 69 और 73 किलोग्राम के पहलवान भाग लेंगे। 3 अगस्त को फ्री स्टाइल वर्ग में 57, 61 65, 70, 74, 79, 86, 92, 97 व 125 किलोग्राम, ग्रीको रोमन स्टाइल के लिए 55, 60, 63, 67, 72, 77, 82, 87, 97 व 130 किलोग्राम और महिला कुश्ती प्रतियोगिता के लिए 50, 53, 55, 57, 59, 62, 65, 68, 72 व 76 किलोग्राम के पहलवान भाग लेंगे। चयन प्रक्रिया 9 बजे शुरू होगी।

राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए चयन 4 व 5 को

राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए हरियाणा टीम का ट्रायल 4 और 5 अगस्त को किया जाएगा। अंडर-23 पुरुष व महिला टीम का ट्रायल बहादुरगढ़ के सेक्टर-2 स्थित मॉडर्न सीनियर सेकंडरी स्कूल में होगा। यह जानकारी हरियाणा रेसलिंग एसोसिएशन के महासचिव राकेश कोच ने दी। उन्होंने कहा कि सभी जिला कुश्ती संघ एवं अखाड़ा संचालक ट्रायल प्रक्रिया में मौजूद रहेंगे। 4 अगस्त को पुरुषों की फ्री स्टाइल श्रेणी में 57, 61, 65, 70, 74, 79, 86, 92, 97, 125 किलोग्राम पहलवानों का चयन होगा। जबकि ग्रीको रोमन के लिए 77, 82, 87, 97, 130 किलोग्राम के खिलाड़ी भाग लेंगे। महिला कुश्ती की टीम के लिए 50, 53, 55, 57, 59, 62, 65, 68, 72 व 76 किलोग्राम के पहलवानों का चयन किया जाएगा। वजन कराने का समय सुबह 7 बजे होगा। इस चयन प्रक्रिया में वही पहलवान भाग लेंगे। जिनकी जन्म तिथि 2001 से 2004 और 2005, मेडिकल प्रमाण पत्र के पात्र हैं। ट्रायल के दौरान सभी प्रतिभागी पहलवानों को अपना पासपोर्ट आकार का फोटो, पासपोर्ट, जन्मतिथि प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, डब्ल्यूएफआई लाइसेंस बुक लेकर आना होगा।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top