Bihar

डीएम ने कार्यों में शिथिलता बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का दिया निर्देश

बैठक करते जिलाधिकारी

भागलपुर, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में बुधवार को सभी विभागों के कार्यों की गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में कार्यों में शिथिलता बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने तीनों अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे अपने अनुमंडल अंतर्गत सभी प्रखंड/अंचल में प्राप्त आवेदन एवं विभागीय पत्रों के निष्पादन की जांच करेंगे एवं कार्यों में शिथिलता बरतने वाले लिपिक और कर्मी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का प्रस्ताव जिला मुख्यालय को देंगे। तक सभी लंबित आवेदनों एवं विभागीय पत्र का निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

अपर समाहर्ता आपदा कुंदन कुमार के द्वारा बैठक में बताया गया कि राजस्व शाखा में नौ कर्मी कार्यरत हैं। प्रधान लिपिक के पास पत्र लंबित है। उनके द्वारा कार्य में शिथिलता बरती गई है। जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए राजस्व शाखा के प्रधान सहायक के ऊपर कठोर कार्रवाई करने का आदेश दिया। उन्होंने जिला स्तर से लेकर प्रखंड/अंचल स्तर तक के सभी कार्यायल प्रधान को निर्देश दिया कि शुक्रवार तक सभी लंबित कार्य निष्पादन करवा लें।

उन्होंने कहा कि उसके बाद जिला से लेकर प्रखंड/अंचल तक के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया जाएगा। किसी भी स्तर पर यदि कोई आवेदन/पत्र लंबित पाया जाता है तो संबंधित लिपिक/कर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उप विकास आयुक्त कुमार अनुराग, अपर समाहर्ता राजस्व एवं विधि व्यवस्था महेश्वर प्रसाद सिंह, अपर समाहर्ता आपदा कुंदन कुमार, अपर समाहर्ता -सह- जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सुनील रंजन, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कहलगांव, नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर / चंदा कुमारी

Most Popular

To Top