Uttar Pradesh

दाे पत्नियों के मामले में निलंबित अध्यापक की जांच रिपोर्ट अटकी

बाराबंकी, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । दो पत्नियों के चलते बेसिक शिक्षा विभाग के एक अध्यापक को शिकायत के बाद निलंबित कर दिया गया था, मगर निलंबन के सात माह बाद भी जांच अधिकारी अंतिम जांच रिपोर्ट नहीं दे सके हैं। विकास खंड रामनगर निवासी चांदनी ने शिकायत की थी कि पुष्पेंद्र कुमार वर्मा प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर चचेरुवा में सहायक अध्यापक पद पर तैनात हैं, जो दो पत्नी रखे हैं तथा यह तथ्य छिपाकर विभाग में नौकरी कर रहे हैं।

दो पत्नी रखने की जब शिकायत हुई तो बीएसए ने जांच कराकर शिकायत सही पाए जाने पर 18 जनवरी 2024 को शिक्षक पुष्पेंद्र को निलंबित कर दिया और अंतिम जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी फतेहपुर व हरख को नियुक्त किया। इस प्रकरण को सात माह हो गए मगर अब तक दोनों अधिकारी अंतिम जांच रिपोर्ट लटकाए हुए हैं। जिससे इस प्रकरण में सम्पूर्ण न्याय नहीं मिल पा रहा है। निलंबित अध्यापक ने निदेशक बेसिक शिक्षा व जिलाधिकारी को पत्र भेजकर अंतिम जांच आख्या उपलब्ध कराने की मांग की है।

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी / शरद चंद्र बाजपेयी / Siyaram Pandey

Most Popular

To Top