Uttrakhand

कांग्रेस की केदारनाथ यात्रा वर्चस्व की लड़ाई : बिपिन कैंथोला

देहरादून, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला ने कांग्रेस की केदारनाथ यात्रा को पार्टी में अपना-अपना वर्चस्व कायम करने की यात्रा बताया है। पार्टी मुख्यालय में बुधवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सदन के अंदर और बाहर, सनातन का अपमान करने वाले कांग्रेस नेता अब राजनैतिक लाभ के लिए केदारनाथ यात्रा कर ढोंग कर रहे हैं।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कैंथोला ने कहा कि कांग्रेस की यह यात्रा पार्टी में अपना वर्चस्व कायम करने की यात्रा है। किस प्रकार से अपने गुट को मजबूत दिखाया जाए, इस यात्रा का इतना ही ध्येय है। कैंथोला ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह वही कांग्रेस है जिसे जब भी सनातनियों को बदनाम करने का अवसर मिलता है, तो इनके नेता पीछे नहीं हटते हैं। उन्होंने कहा कि यात्रा में ऐसे नेता शामिल हैं जो आपदा के समय जूते लेकर गर्भगृह में चले गए थे ओर आज ढकोसला कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन लोगों को धामों का विकास नहीं दिखता है, आज दिन प्रति दिन चार धाम यात्रा में रिकॉर्ड श्रद्धालु आ रहे हैं। पिछले वर्ष के मुकाबले श्रदालुओं की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। जो यह दर्शाता है कि धामी सरकार ने यात्रा को सफल बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।

(Udaipur Kiran) / राम प्रताप मिश्र / सत्यवान / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top