इंदौर, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । कलेक्टर आशीष सिंह ने सीएम हेल्पलाइन में आवेदनों के निराकरण में अपेक्षित प्रगति नहीं मिलने पर कठोर रूख अपनाया है। उन्होंने बुधवार को अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे अगस्त माह में सीएम हेल्प लाइन के तहत दर्ज अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करें। प्रगति कम पाये जाने तथा लापरवाही पाये जाने पर एक माह का वेतन राजसात किया जाएगा।
दरअसल, गत 22 जुलाई को समयावधि प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में विभागवार सीएम हेल्पलाईन शिकायतों की समीक्षा की गई। समीक्षा में पाया गया कि कुछ विभागों की सीएम हेल्पलाईन में रैकिंग काफी पीछे एवं शिकायतों के निराकरण का प्रतिशत काफी कम हैं। इस मामले में कलेक्टर आशीष सिंह ने बुधवार को निर्देश दिए हैं कि प्रकरणों के निराकरण पर विशेष ध्यान दें। माह अगस्त में विभाग की रैकिंग 40 से अधिक आने पर संबंधित विभाग के कार्यालय प्रमुख का कार्य नहीं तो वेतन नहीं के आधार पर एक माह का वेतन शासन पक्ष में राजसात किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) तोमर / उम्मेद सिंह रावत