समस्तीपुर, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
जिलाधिकारी समस्तीपुर योगेंद्र सिंह द्वारा अनुमंडल कार्यालय ,जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय ,उर्दू भाषा कोषांग ,महिला हेल्पलाइन कार्यालय एवं जिला शिक्षा कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। अनुमंडल कार्यालय के निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर एवं भूमि सुधार उपसमाहर्ता समस्तीपुर सहित सभी पदाधिकारी एवं कर्मी अनुपस्थित पाए गए।
जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए उपस्थिति पंजी को जब्त कर लिया गया। इसके पश्चात उर्दू भाषा कोषांग कार्यालय का निरीक्षण किया गया जिसमें पदाधिकारी सहित कुछ कर्मी अनुपस्थित पाए गए वहां की उपस्थिति पंजी भी जब्त कर ली गई। जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में सभी कर्मी उपस्थित थे जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी उपस्थित नहीं थे। पृच्छा करने पर बताया गया कि विभागीय बैठक में भाग लेने हेतु पटना गए हैं। इसके पश्चात जिलाधिकारी शिक्षा विभाग के कार्यालय में औचक पहुंचे वहां पर कुछ पदाधिकारी एवं कर्मी अनुपस्थित थे ,जबकि बहुत सारे कर्मियो का बायोमेट्रिक से उपस्थिति दर्ज नहीं किया गया था।
जिलाधिकारी द्वारा सभी अनुपस्थित पदाधिकारी एवं कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया और उनके द्वारा कड़ी चेतावनी दी गई कि किसी भी परिस्थिति में अनुशासनहीनता एवं कार्य के प्रति लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्यालय में सभी पदाधिकारी एवं कर्मी को निर्धारित समय पर आना होगा एवं अपने कर्तव्य एवं दायित्व का निर्वहन ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक करना होगा अन्यथा की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्रवाई संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी के विरुद्ध की जाएगी। जिलाधिकारी समस्तीपुर द्वारा इसके पूर्व भी विभिन्न कार्यालय में निरीक्षण के क्रम में पदाधिकारी एवं कर्मी अनुपस्थित पाए गए हैं जिनके विरुद्ध आवश्यक अनुशासनात्मक करवाई की जा रही है।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / त्रिलोकनाथ उपाध्याय / गोविंद चौधरी