नवादा, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र में अबतक सैकड़ों साइबर की गिरफ्तारी व पुलिसिया कारवाई के बावजूद भी इलाके के विभिन्न गांवों में ठगी का मामला जोरों पर है. बुधवार को थाना क्षेत्र के चकवाय पंचायत स्थित बलवापर गांव के पूरव बगीचा से पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच युवकों को ठगी से संबंधित दस्तावेज के साथ गिरफ्तार किया है.
थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता कर पकरीबरावां एसडीपीओ महेश कुमार चौधरी ने आज बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अफरातफरी में की गई कारवाई के दौरान बलवापर गांव के पूरव बगीचा से बलवापर गांव निवासी क्रमशः रमेश शर्मा के पुत्र पंकज कुमार,बोतल राम के पुत्र रोहित कुमार,दिलीप प्रसाद के पुत्र रोहित कुमार,ललन राम के पुत्र राजपाल कुमार एवं बोतल राम के पुत्र राहुल कुमार को धनी फाइनेंस के नाम पर ठगी करते गिरफ्तार किया गया.उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक ठगी करने में मशगुल था कि सामान्य कपड़ों से लवरेज रहे पुलिस कर्मियों की भनक लगते ही इन युवकों ने नहीं भांप पाया और मौके से ही दबोच लिए गए. हालांकि कई साइबर अपराधी भागने में भी सफल हो गया,जिसकी गिरफ्तारी हरहाल में यथाशीघ्र की जायेगीा.
गिरफ्तार किए गए स्थल से 08 एन्ड्राइड मोबाइल,01 कीपैड मोबाइल व ठगी धंधे की जान कहे जाने वाले 86 पेजों का कस्टम डाटा बरामद किया गया. गिरफ्तार किए गए कुल पांच युवकों ने ठगी धंधे में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया.
बताया गया कि जिस स्थान से इन पांच साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है,वहां से कई साइबर अपराधी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल भी रहा है.इस अवसर पर थानाध्यक्ष रुपेश कुमार सिन्हा सहित अन्य लोग मौजूद थे.
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन / चंदा कुमारी